Shraddha Arya ने शादी के 3 साल सुनाई खुशखबरी, बेबी बंप फ्लांट करते शेयर किया VIDEO
Shradhha Arya और राहुल नागल ने शादी के 3 बाद अपने रिश्ते के अगले पड़ाव को लेकर अनाउंसमेंट किया है. जल्द ही कुंडली भाग्य फेम श्रद्धा की गोद में एक नन्हा मेहमान खेलने वाला है. इसकी घोषणा दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी वीडियो शेयर कर की है.
By Sheetal Choubey | September 16, 2024 1:00 AM
Shraddha Arya को दर्शक ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता के नाम से भी जानते हैं. एक्ट्रेस 3 साल पहले राहुल नागल के साथ शादी के बंधन में बंधी थी. अब उनका रिश्ता अपने अगले पड़ाव पर जाने के लिए बिल्कुल तैयार है. श्रद्धा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यारी सी वीडियो शेयर कर अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपना बेबी बंप फ्लांट करते हुए नजर आ रही हैं. श्रद्धा की प्रेगनेंसी की खबर जानने के बाद उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, और वह एक्ट्रेस को लगातर बधाई दे रहे हैं.
श्रद्धा आर्या ने किया प्रेगनेंसी अनाउंस
श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम पर एक मनमोहक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक बीच पर नजर आ रही हैं. यहां पॉजिटिव प्रेग्नेंसी टेस्ट और सोनोग्राफी की तस्वीर के बीचों बीच एक गोल मिरर है, जिसमें श्रद्धा आर्या अपने पति राहुल नागल के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में हम उनके इस नए सफर को लेकर हो रही खुशी को साफ साफ देख सकते हैं. श्रद्धा आर्या ने वीडियो के नीचे कैप्शन लिखा है कि “हम एक छोटे चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं!!! #प्रेग्नेंसी #भविष्य के माता-पिता #धन्य.”
श्रद्धा आर्या टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हैं. वह साल 16 नवंबर, 2021 को अपने करीबी लोगों की मौजूदगी में इंडियन नेवी ऑफिसर राहुल नागल से शादी के बंधन में बंधी थी. एक्ट्रेस मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की और कुंडली भाग्य जैसे टीवी सीरियल्स के लिए जानी जाती हैं.