बॉलीवुड में कैसा चल रहा है श्रद्धा कपूर का करियर?
Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर ने पिछले चार सालों में सिर्फ दो फिल्में कीं, और दोनों ही सुपरहिट रहीं. फिर भी, श्रद्धा का नाम टॉप एक्ट्रेसेस में क्यों नहीं लिया जाता? क्या आपको लगता है कि अगर कोई मेल एक्टर इतनी बड़ी हिट देता तो उसका करियर रॉकेट की तरह उड़ जाता? लेकिन यहां बात अलग है. श्रद्धा ने स्त्री 2 जैसी ब्लॉकबस्टर दी, जिसने 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया, फिर भी उनके लिए बॉलीवुड में चीजों ठंडी पड़ी हैं.
बॉयकॉट श्रद्धा कपूर?
बॉलीवुड में एक अजीब ट्रेंड चल रहा है बॉयकॉट श्रद्धा कपूर. ये बात जोरो पर है कि श्रद्धा को जानबूझकर कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स से दूर रखा जा रहा है. क्या आपको याद है कि नागिन फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी? लेकिन वो प्रोजेक्ट अभी तक कहीं दिखा नहीं. इसी तरह कृष फिल्म में श्रद्धा को लेने की बात भी सुनी गई थी, लेकिन वो भी नहीं हुआ. कुछ ना कुछ गड़बड़ जरूर है, और इस पर किसी ने खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन सब समझते हैं.
श्रद्धा कपूर और बॉक्स ऑफिस पर राज
स्त्री 2 ने दिखा दिया कि श्रद्धा कपूर कितनी बड़ी स्टार हैं. इस फिल्म ने 600 करोड़ से ज्यादा कमा लिए, वो भी सिर्फ 50-60 करोड़ के बजट में. और मजेदार बात ये है कि फिल्म अब भी कमा रही है. यानी श्रद्धा की फिल्म ने बजट के मुकाबले सबसे ज्यादा प्रॉफिट दिया है. बॉलीवुड में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि किसी फीमेल एक्ट्रेस की फिल्म ने 600 करोड़ के क्लब की शुरुआत की हो.
इंडस्ट्री क्यों चुप है?
सबसे अजीब बात ये है कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री इस पर खामोश है. स्त्री 2 ने सारे बड़े मेल एक्टर्स की फिल्मों के कलेक्शन को बीट किया, फिर भी श्रद्धा को वो पहचान नहीं मिल रही है. बॉलीवुड के कुछ फार्मूले हैं जो मेल एक्टर्स पर ज़्यादा भरोसा करते हैं, और इसी वजह से फीमेल एक्टर्स को बार-बार खुद को साबित करना पड़ता है.
श्रद्धा की अगली फिल्म?
अब सवाल ये है कि श्रद्धा की अगली फिल्म क्या होगी? स्त्री 2 के बाद से किसी नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं हुई है. क्या नागिन वापस आएगी? या फिर श्रद्धा किसी और बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनेंगी? ये सवाल खुद श्रद्धा भी शायद नहीं जानतीं.
#Stree2 has collected approx ₹ 565 cr nett at the end of 6th Weekend.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) September 23, 2024
6th Monday hold will determine whether it will invent ₹ 600 cr club for a hindi version or not.
Verdict- ALL TIME BLOCKBUSTER #ShraddhaKapoor
पब्लिक का स्टार
एक बात साफ है पब्लिक ही असली किंग है. जब तक श्रद्धा कपूर को फैंस का सपोर्ट मिलता रहेगा, उनका स्टारडम कोई छीन नहीं सकता. बॉलीवुड में बहुत से बदलाव हो रहे हैं और अगर पब्लिक इसी तरह सपोर्ट करती रही, तो श्रद्धा के लिए नए रास्ते खुल सकते हैं.
Also read:Shraddha Kapoor ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर श्री देवी को किया याद, लिखा ‘ये आपके लिए’
Also read:Stree 3 में होगा बड़ा खुलासा, श्रद्धा कपूर ने मजेदार अंदाज में फैंस को दी हिंट, शेयर की BTS तस्वीरें
Also read:स्त्री फिल्म में दिखाये गेटवे को बनाने वाले ने आखिर क्यों दे दी थी अपनी जान
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में