श्रिया सरन ने वजह से छुपाई थी अपनी प्रेग्नेंसी, ‘दृश्यम 2’ एक्ट्रेस ने अब खुद किया खुलासा

एक इंटरव्यू में श्रिया सरन ने कहा, “बहुत डर है. मुझे लगता है कि मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में बात न करने का एक मुख्य कारण यह था कि मैं इसे अपना समय बनाना चाहती थी और खुद के साथ समय बिताना चाहती थी. उन 6 महीनों को राधा के साथ बिताओ, मोटे बनो और इस बात की चिंता ना करें.

By Budhmani Minj | December 15, 2022 11:52 AM
an image

अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘दृश्यम 2’ की सक्सेस का लुत्फ उठा रहीं अभिनेत्री श्रिया सरन ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को क्यों छुपा कर रखा और इस बारे में कभी बात क्यों नहीं की. श्रिया ने यह भी कहा कि उन्हें समय पर काम मिलने की चिंता थी अगर उन्होंने इंडस्ट्री के लोगों को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया.

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “बहुत डर है. मुझे लगता है कि मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में बात न करने का एक मुख्य कारण यह था कि मैं इसे अपना समय बनाना चाहती थी और खुद के साथ समय बिताना चाहती थी. उन 6 महीनों को राधा के साथ बिताओ, मोटे बनो और इस बात की चिंता ना करें कि लोग मेरे बारे में क्या लिखेंगे. मैं सिर्फ अपने बच्चे पर ध्यान देना चाहती थी. एक मजबूत कारण था.

उन्होंने आगे कहा,’ लेकिन दूसरी वजह यह थी कि मुझे डर था कि अगर मैं अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बोलूंगी तो लोग वापस आने और मुझे काम देने में ज्यादा समय ले लेंगे.’ श्रिया सरन ने कहा, “यह दबाव है. यह एक दृश्य माध्यम है. यह ऐसा है कि आप कैसे काम करते हैं और आप कैसे दिखते हैं क्योंकि लोग आपको बड़े पर्दे पर देखते हैं. तो मैं चिंतित थी.”

श्रिया ने कहा, “मेरा मतलब है कि मुझे लगता है कि हमें उनकी सभी पत्नियों का आभारी होना चाहिए क्योंकि यह उनकी वजह से है कि वे (पुरुष अभिनेता) काम पर लौट पाते हैं. जैसे मेरा मतलब उन सभी मेहनती महिलाओं से है जो घरों की देखभाल कर रही हैं, यह सुनिश्चित कर रही हैं कि उनके बच्चे ठीक हैं, ताकि पुरुष काम पर जा सकें.

एक्ट्रेस ने कहा कि, ”अगर आप एक एक्टर हैं, तो आप ज्यादा घंटे काम कर रहे हैं और तो यह आपकी पत्नियां हैं जो बच्चों की देखभाल कर रही हैं. लेकिन वे उस आदमी से यह नहीं पूछते. मुझे लगता है कि पालन-पोषण 50-50 है. लेकिन महिलाओं से बिना रुके पूछा जाता है. मुझसे यह सवाल इसलिए नहीं पूछा गया क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि मैं प्रेग्नेंट हूं.”

गौरतलब है कि श्रिया सरन और उनके पति आंद्रेई कोशेव ने जनवरी 2021 में बेटी राधा का स्वागत किया. यह कपल एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी के दौरान बार्सिलोना चले गए थे. श्रिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बेटी के आने की अनाउंसमेंट की थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version