Shubhangi Atre: शुभांगी अत्रे के पूर्व पति पीयूष पूरे का निधन, 22 साल के रिश्ते के बाद इस साल हुआ था तलाक
Shubhangi Atre: 'भाभीजी घर पर हैं' की फेमस अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी अत्रे के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. 22 साल की शादी के बाद 5 फरवरी 2025 को एक्ट्रेस और उनके पति ने ऑफिशियली तलाक ले लिया था. शनिवार को उनके पूर्व पति पियूष पूरे का एक बीमारी की वजह से निधन हो गया है.
By Shreya Sharma | April 22, 2025 11:12 AM
Shubhangi Atre: एंड टीवी के लोकप्रिय शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे एक मुश्किल दौर से गुजर रही है. उनके पूर्व पति पीयूष पूरे लम्बे समय से एक बीमारी से ग्रसित थे और शनिवार को उनका निधन हो गया है. इसी साल 5 फरवरी को दोनों ने ऑफिशियली तलाक लिया था. इस घटना के बाद ईटाइम्स ने शुभांगी से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इस बारे में बात करने से इनकार कर दिया और थोड़ा समय मांगा है. एक्ट्रेस अपनी बेटी के लिए तलाक नहीं ले रही थी, लेकिन परेशानियों के वजह से उन्होंने यह फैसला किया था.
प्रभात खबर में सीनियर मार्केटिंग मैनेजर थे पीयूष पूरे
आपको बता दें, शुभांगी अत्रे के पति पीयूष पूरे 2007 में मुंबई के ‘नवभारत प्रेस लिमिटेड’ में मार्केटिंग मैनेजर के रूप में काम करते थे. इसके बाद वह 2009 में बिहार और झारखंड में प्रभात खबर मीडिया हाउस में सीनियर मार्केटिंग मैनेजर के रूप में कार्यरत थे. 2015 से लेकर 2017 तक उन्होंने बड़े मीडिया हाउसेस के साथ काम किया, जिससे वह एक बिजनेस हेड बन गए थे. 2023 में पीयूष और शुभांगी ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया था, जिसमें वह दोनों अलग रहना चाहते थे. 2022 से ही वह अलग रहने लगे थे.
पति से तलाक के बाद खुश थी एक्ट्रेस
पति से तलाक लेने के बाद एक्ट्रेस शुभांगी ने ईटाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में कहा था, ‘ये बहुत दर्दनाक था क्योंकि मैंने इस रिश्ते में पूरी तरह खुद को इन्वॉल्व कर लिया था. समय के साथ पीयूष और मेरे बीच बहस होने लगे थे. अब इस शादी से बाहर आकर मैं बहुत ही शांति महसूस कर रही हूं, जैसे मेरे ऊपर से एक भारी बोझ उतर गया हो. मुझे एक नई आजादी मिली है और इस एहसास को बताना मेरे लिए मुश्किल है. अब मैं अपनी बेटी आशी पर पूरी तरह ध्यान देना चाहती हूं और उसे एक अच्छी जिंदगी देना चाहती हूं.’
दूसरी शादी नहीं करना चाहती है शुभांगी अत्रे
तलाक के बाद दूसरी शादी के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि एक्ट्रेस की बहनें और दोस्त उन्हें दूसरी शादी की सलाह देते थे, लेकिन वह ऐसा नहीं चाहती थी. उनकी बेटी उनके लिए जरूरी है. वह खुद में खुश है और अब वह ऐसी चीजें करती है, जो पहले कभी नहीं की थी. उनकी बेटी आशी 18 साल की है, जो अमेरिका में एस्ट्रोफिजिक्स की पढ़ाई कर रही है. 22 साल की उम्र में शुभांगी ने आशी को जन्म दिया था और उनदोनों का रिश्ता मां-बेटी से ज्यादा दोस्ती का है.