Palak Tiwari latest photoshoot : टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) बेहद स्टाइलिश हैं. पलक अपने यूनिक फैशन की वजह से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचती रहती है. अब स्टारकिड ने अपनी कुछ नयी तसवीरें शेयर की है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
पलक तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की हैं. ये मोनोक्रोमैटिक फोटो में पलक का अंदाज देखने लायक है. इन तसवीरों में वो ब्लैक टॉप में नजर आ रही है. ओपन हेयर में वो बेहद खूबसूरत दिख रही है. कैमरे की दूसरी तरफ देखकर वो फोटोशूट करवाते हुए नजर आई.
इन तसवीरों पर फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, माशा अल्लाह आप बहुत सुन्दर दिख रही है. एक यूजर ने लिखा, टॉप क्लास मॉडल. एक यूजर ने लिखा, खोई हुई लड़की. एक यूजर ने लिखा, कजरा मोहब्बत वाला, अखियों में ऐसा डाला. एक यूजर ने लिखा, उफ आपकी अदा.
इससे पहले पलक तिवारी ने येलो आउटफिट में तसवीरें शेयर की थी. इस स्टाइलिश ड्रेस में वो काफी स्टनिंग दिखी थी. इस आउटफिट के साथ उन्होंने व्हाइट श्रग भी कैरी किया हुआ है. हैंडबैग भी ड्रेस से मैच करता हुए पलक ने लिया था.
वहीं, कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में श्वेता तिवारी ने कहा था, ‘मुझे बहुत गर्व है कि मेरी बेटी को काम मिल गया है उसने यह अपनी कड़ी मेहनत और ऑडिशन के चलते कमाया है. मैं सिर्फ उसका समर्थन करती रही. मैं इसके अलावा कुछ नहीं कर सकती थी क्योंकि मैं किसी और इंडस्ट्री से हूं और उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में काम करना है.’
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में