नेट वाली टॉप में श्वेता तिवारी ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, हर एक फोटो पर फैंस की थम गई नजर, PHOTOS
Shweta Tiwari photo in net top: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी कभी एथनिक तो कभी वेस्टर्न ड्रेस में तसवीरें शेयर कर फैंस को दीवाना बनाते रहती हैं. 40 की उम्र में भी श्वेता का ग्लैमरस अंदाज लोगों का काफी पसन्द आता है. अब एक्ट्रेस ने नेट वाली टॉप पहनकर फोटोशूट कराया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2021 11:18 AM
Shweta Tiwari photo in net top: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) कभी एथनिक तो कभी वेस्टर्न ड्रेस में तसवीरें शेयर कर फैंस को दीवाना बनाते रहती हैं. 40 की उम्र में भी श्वेता का ग्लैमरस अंदाज लोगों का काफी पसन्द आता है. अब एक्ट्रेस ने नेट वाली टॉप पहनकर फोटोशूट कराया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
श्वेता तिवारी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इन तसवीरों को शेयर कर वो लिखती है, जब मैंने कहा “सभी तस्वीरों में आंखें बंद हैं…!!!!”सोहेल ने कहा “हां उन्हें बंद रखो .. तुमने काफी देखा है! इन फोटोज में एक्ट्रेस व्हाइट टॉप और शॉर्ट में दिख रही है. नेट वाली टॉप में एक्ट्रेस का लुक देखने लायक है.
एक्ट्रेस ने ये फोटोशूट बेडरूम में कराया है, जहां वो अलग- अलग पोज में फोटोज क्लिक करवाती दिख रही है. कभी किसी किताब के साथ तो कभी तकिये को लेकर वो पोज दे रही है. ओपन हेयर में वो किसी हुस्न परी से कम नहीं लग रही. श्वेता के चेहने पर हल्की मुस्कान है और ये उन्हें बेहद खूबसूरत बना रही है.
श्वेता तिवारी की तसवीरों पर फैंस लाइक्स की बरसात कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, आप 20 की लगती है. एक यूजर ने लिखा, कही नजर ना लग जाए इन खूबसूरत आंखों को. एक यूजर ने लिखा, मार ही डाला. एक यूजर ने लिखा, उम्र आपके लिए सिर्फ एक संख्या है. एक यूजर ने लिखा, इतना फिट कैसे हो आप.
बता दें कि इन दिनों श्वेता तिवारी खतरों के खिलाड़ी 11 में दिख रही है. खतरों के खिलाड़ी 11 के लॉन्चिंग इवेंट में एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लगी थी. कलरफुल आउटफिट में श्वेता ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है.