श्वेता तिवारी को अब नहीं रहा शादी पर भरोसा, दो शादियां टूटने पर छलका एक्ट्रेस का दर्द, कही ये बात

श्वेता तिवारी ने बॉम्बे टाइम्स को बताया कि, भले ही पलक अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन वह नहीं चाहती कि वह सिर्फ इसलिए शादी करे क्योंकि वह एक रिश्ते में है. वह चाहती हैं कि पलक किसी से शादी करने के फैसले के बारे में फैसला लेने से पहले सोचें.

By Budhmani Minj | September 11, 2022 6:17 PM
an image

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. राजा चौधरी के साथ उनकी पहली शादी हो या अभिनव कोहली के साथ उनकी दूसरी शादी श्वेता तिवारी की दोनों शादियां कई कारणों से विफल रहीं. अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह शादी में विश्वास नहीं करतीं और खुलासा किया कि उन्होंने अपनी बेटी पलक तिवारी को भी शादी नहीं करने के लिए कहा था.

श्वेता तिवारी ने बॉम्बे टाइम्स को बताया कि, भले ही पलक अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन वह नहीं चाहती कि वह सिर्फ इसलिए शादी करे क्योंकि वह एक रिश्ते में है. वह चाहती हैं कि पलक किसी से शादी करने के फैसले के बारे में फैसला लेने से पहले सोचें.

श्वेता तिवारी ने कहा, “मैं विवाह की संस्था में विश्वास नहीं करती. मैं अपनी बेटी से यहां तक कह चुकी हूं कि शादी मत करो. मैं चाहती हूं कि वह इसमें डुबकी लगाने से पहले अच्छी तरह सोच ले. सिर्फ इसलिए कि आप एक रिश्ते में हैं, यह शादी में परिणत होने की जरूरत नहीं है.”

श्वेता ने यह भी बताया कि वह चाहती हैं कि उनकी बेटी वह करे जिससे उसे खुशी मिले, बजाय इसके कि वह सामाजिक दबाव में रहे. उन्होंने कहा, “ जिंदगी में शादी करना बहुत जरूरी है और शादी के बिना जिंदगी कैसे जी जाएगी. कहा जाता है कि हर शादी खराब नहीं होती है. मेरे कई दोस्त हैं जो खुशी-खुशी मैरिड लाइफ इंज्वॉय कर रहे हैं.

हालांकि उन्होंने आगे यह भी कहा कि, लेकिन मैंने अपने कुछ दोस्तों को एक समझौते वाली शादी में भी देखा है, जो उनके या उनके बच्चों के लिए सही नहीं है. इसलिए, मैं अपनी बेटी से कहना चाहती हूं कि वह ऐसा करे जिससे उसे खुशी मिले, लेकिन सामाजिक दबाव में न आएं.”

गौरतलब है कि, पलक तिवारी ने बिजली बिजली गाने से शुरुआत की थी जिसमें उन्होंने पंजाबी गायक हार्डी संधू के साथ स्क्रीन साझा किया था. वो सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में दिखाई देंगी जिसमें शहनाज़ गिल, पूजा हेगड़े और जस्सी गिल भी शामिल हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version