Singham Again में दमदार होगा श्वेता तिवारी का रोल, अजय देवगन संग करेंगी एक्शन
Singham Again: श्वेता तिवारी सिंघम अगेन में अपने एक्टिंग का जलवा बिखरने के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि रोहित शेट्टी की फिल्म में उनकी स्क्रीन टाइमिंग काफी कम है. अब श्वेता ने फिल्म में अपने कैरेक्टर और एक्सपीरियंस को लेकर बात की है.
By Ashish Lata | July 8, 2024 6:52 PM
Singham Again: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी जल्द ही रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सिंघम अगेन में अपनी एक्टिंग से स्क्रीन पर आग लगाने के लिए तैयार हैं. मोस्ट अवेटेड फिल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें अजय देवगन, अर्जुन कपूर, करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स हैं. अब श्वेता ने फिल्म में अपनी कम स्क्रीन टाइमिंग के बारे में बात की. साथ ही रोहित शेट्टी संग काम करने के एक्सपीरियंस और अपने कैरेक्टर को लेकर कई खुलासे किए.
सिंघम अगेन में खुफिया अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं श्वेता तिवारी
श्वेता ने न्यूज 18 संग बात करते हुए कहा, “मैं सिंघम अगेन में अजय देवगन सर के साथ एक खुफिया ऑफिसर की भूमिका निभा रही हूं. यह बहुत अच्छा एक्सपीरियंस था. मैंने शूटिंग पूरी कर ली है. मैं जानती हूं कि लोग एक बार फिर कहेंगे कि इसमें मेरी बहुत छोटी भूमिका है, लेकिन मैं कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनना चाहती थी. मैं एक फिल्म में इतने सारे स्टार्स के साथ दिखना चाहती थी. मैं इसे पॉजिटिव सेंस में देखती हूं.”
रोहित शेट्टी संग काम करने के एक्सपीरियंस पर बोली श्वेता
रोहित शेट्टी के बारे में बात करते हुए श्वेता ने कहा, ”वह बहुत फोकस्ड हैं और जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं. वह मल्टी टैलेन्टेड हैं और सबकुछ कर सकते हैं, जो वह करना चाहते हैं. वह ऐसे व्यक्ति भी नहीं हैं जो किसी स्टार के नखरों के आगे झुक जाएं.” उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में छोटा कदम रख रही हैं. उन्होंने कहा, “आपको छोटे कदम उठाने होंगे.
छोटे से रोक के बाद एकता कपूर ने मेन लीड का ऑफर दिया था- श्वेता तिवारी
एकता कपूर ने मुझे दूरदर्शन के एक शो में एक छोटी सी भूमिका में देखा था और फिर मुझे कसौटी जिंदगी की ऑफर किया. यह उनका बहुत प्यारा था. आज तक, मेरा मानना है कि यदि आपके पास टैलेंट है, तो आपको सफलता मिलने से कोई रोक नहीं सकता है.” श्वेता तिवारी को ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘हम तुम एंड देम’, ‘मैं हूं अपराजिता’, ‘मेरे डैड की दुल्हन’, ‘इंडियन पुलिस फोर्स’, ‘परवरिश – कुछ खट्टी कुछ मीठी’, ‘बेगुसराय’, ‘जाने क्या बात हुई’ और ‘कहानी घर घर की’ में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है.