Siddhant Chaturvedi और मालविका मोहनन की ‘युध्रा’ का इंटेंस पोस्टर हुआ अनवील, इस दिन रिलीज होगी एक्टर की पहली एक्शन फिल्म
Siddhant Chaturvedi और मालविका मोहनन स्टारर फिल्म 'युध्रा' का पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म का निर्देशन रवि उदयवार कर रहे हैं.
By Sheetal Choubey | August 26, 2024 4:39 PM
Siddhant Chaturvedi की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘युध्रा’ का इंटेंस पोस्टर अनवील हो गया है, जिसमें एक्टर मालविका मोहनन के साथ नजर आ रहे हैं. रवि उदयवार के निर्देशन में बनी सिध्दांत चतुर्वेदी के इस अपकमिंग फिल्म का पोस्टर देख फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है. बता दें कि यह पहली बार है, जब सिद्धांत एक्शन फिल्म करने वाले हैं. ऐसे में यह फिल्म सिद्धांत और उनके फैंस के लिए काफी खास है. पोस्ट के साथ फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट भी साझा कर दी है. तो आइए बताते हैं कि फिल्म के इस पोस्टर में कुछ खास है और सिनेमाघरों में यह फिल्म कब दस्तक देगी.
कब रिलीज होगी युध्रा?
सिध्दांत चतुर्वेदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह व्हाइट शर्ट में खून से सने हुए हैं. इसके अलावा सिद्धांत ने एक हाथ में लाल रंग का लॉलीपॉप और दूसरे हाथ में एक बंदूक लिए जबरदस्त लुक में नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के नीचे उन्होंने कैप्शन लिखा है कि, “गुस्से का एक नया नाम है, युध्रा 20 सितंबर को नजदीकी स्क्रीन्स पर आ रही है.” वहीं, दूसरे पोस्टर में वह मालविका मोहनन को गले लगाए खून से लतपत दिख रहे हैं.
सिध्दांत चतुर्वेदी के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर ‘धड़क’ के सीक्वल ‘धड़क 2’ में तृप्ति डिमरी के साथ नजर आने वाले हैं. यह फिल्म 22 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.