Masakali 2.0: आग लगा रही है तारा और सिद्धार्थ की जोड़ी, बार-बार देखा जा रहा VIDEO

Masakali 2.0- सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की जोड़ी दोबारा दर्शकों को देखने को मिलेगी. दोनों का नया गाना मसकली 2.0 रिलीज हो गया है.

By Divya Keshri | April 8, 2020 2:18 PM
an image

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और तारा सुतारिया ( Tara Sutaria) की जोड़ी दोबारा दर्शकों को देखने को मिलेगी. दोनों का नया गाना मसकली 2.0 (Masakali 2.0) रिलीज हो गया है. ये गाना 2009 में आई फिल्म ‘दिल्ली 6’ (Delhi 6) का गाना मसकली का रीमीक्स वर्जन है. सिद्धार्थ और तारा इसमें रोमांस करते दिखेंगे. इस गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे है. रिलीज के बाद ही वीडियो सॉन्ग को साढ़े 4 लाख बार देखा जा चुका है.

इस गाने को तुलसी कुमार और सचेत टंडन ने गाया है. गाने का म्यूजिक तनिष्क बागची ने रिक्रिएट किया है. गाने की खास बात ये है कि पूरा सॉन्ग एक ही कमरे में शूट हुआ है. दोनों स्टार एक ही कमरे में डांस-रोमांस करते दिखे. सॉन्ग में तारा और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री भी देखने को मिली.

इससे पहले तारा सुतारिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘मसकली 2.0’ गाने का टीजर शेयर किया था. इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘अपने रघु के सआथ फिर एक बार वापस आ गई हूं. इस बार इसकी मसकलीबनकर. ‘मसकली 2.0’ को आदिल शेख के निर्देशन में टी-सीरीज ने बनाया है. गाने को तुलसी कुमार और एसपीएस टंडन ने आवाज दी है.

वहीं, सिद्धार्थ और तारा को फिल्म ‘मरजावां’ में एक साथ देखा गया था. इस फिल्म में उनके अलावा रितेश देशमुख विलेन के रोल में थे. इसमें तारा की एक्टिंग की काफी तारीफ भी हुई थी और दोनों की जोड़ी को पसंद किया गया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पायी थी.

बता दें कि मसकली गाना दिल्ली 6 का है और यह गाना अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर पर फिल्माया गया था. इसका म्यूजिक एआर रहमान ने दिया था और इसे प्रसून जोशी ने लिखा था. फिल्म की कहानी देश की राजधानी दिल्ली पर आधारित थी. दिल्ली 6 के डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा थे. ये गाना उस वक्त काफी हिट हुआ था और आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version