Sidharth Malhotra संग रैंप वॉक पर कोजी वीडियो वायरल होने के बाद मॉडल ने मांगी माफी, कहा ‘Sorry Kiara’
Sidharth Malhotra हाल ही में मॉडल अलिसिया कौर के साथ रैंप वॉक करते नजर आए. इस बीच उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वीडियो में मॉडल एक्टर का कॉलर पकड़ कर अपने पास खींचते हुए दिखीं.
By Sheetal Choubey | August 10, 2024 8:07 PM
Sidharth Malhotra बॉलीवुड के हैंडसम और चार्मिंग एक्टर्स में से एक हैं. उनके साथ काम करने का सपना इंडस्ट्री की हर यंग एक्ट्रेसेज और मॉडल देखती हैं. इस बीच एक्टर का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सिद्धार्थ के फैंस आग बबूला हो गए हैं. दरअसल, उस वायरल वीडियो में एक मॉडल रैंप वॉक करते हुए एक्टर के साथ कोजी होते नजर आ रही हैं. जिसके बाद उस मॉडल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रॉल किया गया. इतना की उन्हें अंत में एक्टर की पत्नी कियारा आडवाणी से माफी मांगनी पड़ गई.
मॉडल ने कहा ‘सॉरी कियारा’
सिद्धार्थ मल्होत्रा के इस वायरल वीडियो में मॉडल अलिसिया कौर हैं. उन्होंने हाल ही में अपने रैंप वॉक का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा कि, ‘सॉरी कियारा.’ इसके बाद उन्होंने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘ये मेरा काम है’.
सिद्धार्थ के इस वायरल वीडियो में मॉडल अलिसिया एक शाइनी सिल्वर गाउन में सिद्धार्थ को कॉलर पकड़ अपनी और खींचते नजर आ रही हैं, जिसके बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा अनकंफर्टेबल हो जाते हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स तरह तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा कि, ‘मैं तो न सहती कियारा’. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘कियारा मारेगी घर पर’.