Sidharth Shukla Death Anniversary: ये है सिद्धार्थ-शहनाज का आखिरी VIDEO, इस पल के बाद हमेशा के लिए छूट गया साथ

सिद्धार्थ शुक्‍ला ने महज 40 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. आज एक्टर की दूसरी डेथ एनवर्सरी है. उनके निधन के बाद उनकी लेडी लव शहनाज गिल ने बड़ी मेहनत से खुद को संभाला है. आइये देखते हैं सिडनाज का आखिरी वीडियो...

By Ashish Lata | September 2, 2023 1:42 PM
an image

हिंदी टीवी के सबसे लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेताओं में से एक, सिद्धार्थ शुक्ला कई लोगों के पसंदीदा स्टार थे. अभिनेता ने बालिका वधू और दिल से दिल तक जैसे कई लोकप्रिय टीवी शो में अभिनय किया और अपने आकर्षण और मिलियन-डॉलर की मुस्कान से दर्शकों का दिल जीत लिया. वह बिग बॉस 13 और खतरों के खिलाड़ी सहित रियलिटी शो के विनर भी बने. दुर्भाग्य से, अभिनेता ने 2 सितंबर, 2021 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. आज उनकी दूसरे पुण्यतिथि है. ऐसे में फैंस उन्हें ट्विटर पर भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

सिद्धार्थ की मौत के बाद बुरी तरह टूट गई थी शहनाज गिल

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती काफी चर्चा में रही थी. दोनों बिग बॉस 13 के घर में एक दूसरे से मिले थे. वहीं सना को उनसे प्यार हो गया और दोनों फैंस के चहेते कपल बन गये. सिडनाज की जोड़ी काफी पॉपुलर औरन ट्रेडिंग बन गई. हालांकि एक्टर की अचानक मौत से शहनाज गिल सदमे में चली गई थी. उनका रो-रोकर बुरा हाल था. हालांकि अब एक्ट्रेस धीरे-धीरे अपनी नॉर्मल लाइफ में वापस आ रही है. लेकिन एक वक्त था, जब उन्हें हर मौके पर सिड के लिए रोते-बिलकते देखा जाता था. आज हम कपल का आखिरी वीडियो देखेंगे.



ये है सिडनाज का आखिरी वीडियो

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से पहले सिडनाज डांस दीवाने सीजन 3′ में एक साथ पहुंचे थे. दोनों ने यहां ढेर सारी मस्ती की थी और इनके बीच का रोमांटिक डांस ने काफी लाइमलाइट बटौरी. सिड के मौत के 2 साल बाद भी फैंस इस वीडियो पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. इसके अलावा एक्टर के निधन के बाद दोनों का एक सॉन्ग हैबिट रिलीज हुआ था. जिसकी शूटिंग पूरी नहीं हो पाई, लेकिन कपल की शानदार केमिस्ट्री ने हर किसी का दिल जीत लिया.

फैंस कर रहे सिद्धार्थ शुक्ला को याद

इधर फैंस भी सिद्धार्थ शुक्ला को काफी ज्यादा याद कर रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ”जिंदगी में कभी-कभी कुछ दिन बहुत कष्टकारी होते हैं…कहने को बहुत कुछ है पर लव्ज़ नहीं मिल रहे..मैं तुम्हें हमेशा प्यार करता हूं, तुम्हें ढेर सारा प्यार, आशीर्वाद और शांति भेज रहा हूं..@सिद्धार्थ_शुक्ला…तुम मेरे जीवन का अविस्मरणीय हिस्सा हो”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”तुम हमेशा मेरे रहोगे.. लाखों जादुई पलों को मैं हमेशा संजो कर रखूंगा. मैं तुमसे प्यार करता हूं…पर चमक! उस सितारे की तरह जो आप हमेशा से चाहते थे. अब उज्जवल मैं तुम्हें देखूंगा.. जब देखूं तुझे. इसलिए! खुश हो जाओ मेरे दोस्त..#सिद्धार्थशुक्ला.”

इन शोज का हिस्सा थे सिद्धार्थ शुक्ला

सिद्धार्थ के आकर्षक लुक और जबरदस्त एक्टिंग ने उन्हें टेलीविजन स्क्रीन पर एक लोकप्रिय चेहरा बना दिया. यह रियलिटी शो बिग बॉस 13 में उनका कार्यकाल था, जिसने उन्हें देश भर में प्रसिद्धि दिलाई. बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ लार्जर दैन लाइफ इंसान बनकर उभरे. उनके अनफ़िल्टर्ड व्यक्तित्व और दर्शकों से जुड़ने की क्षमता ने उन्हें प्रशंसकों का पसंदीदा बना दिया. उनके करियर के बारे में बात करते हुए, 2008 में सिद्धार्थ को अपना पहला शो बाबुल का आंगन छूटे ना मिला और बाद में उन्होंने कई हिट शो में अभिनय किया. सिद्धार्थ 2012 में बालिका वधू में अपने सफल प्रदर्शन के बाद प्रसिद्धि में आए और उन्हें एक घरेलू नाम बना दिया. वह झलक दिखला जा 6, खतरों के खिलाड़ी 7, दिल से दिल तक जैसे कई शो का भी हिस्सा थे

शहनाज की गोद में सिद्धार्थ ने ली आखिरी सांस

सिद्धार्थ के अचानक चले जाने से उनके फैंस और फैंमिली पर गहरा प्रभाव पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ शुक्ला की मृत्यु से कुछ घंटे पहले शहनाज मौजूद थी. सिड की तबीयत जब खराब हो गई तो, उन्होंने उसे की गोद में सोए हुए थे. ऐसा बताया जाता है कि सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज की गोद में ही अपना दम तोड़ दिया. एक्टर को आखिरी बार देखने के लिए शहनाज श्मशान गाट भी पहुंची थी. यहां उनका बुरा हाल था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version