SIIMA Awards 2024 में नानी की फिल्मों ने लूटी महफिल, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
SIIMA Awards 2024 का आगाज 14 सितंबर को हो गया है. पहले दिन तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा के विजेताओं की सूची सामने आई है, जिसमें नानी की फिल्म दशहरा के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता अवार्ड से सम्मानित किया गया है. वहीं, कीर्ति सुरेश को इसी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार से नवाजा गया है.
By Sheetal Choubey | September 15, 2024 2:11 PM
SIIMA Awards 2024: साउथ इंडस्ट्री के सबसे मेगा अवार्ड सेरेमनी ‘साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA)’ का आगाज 14 सितंबर को हुआ. इस समारोह में साउथ सिनेमा के चार मुख्य उद्योगों (तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़) का जश्न मनाया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी सिनेमा में योगदान के लिए इंडस्ट्री के सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया. जहां नानी की फिल्मों ने महफिल लूटी, और सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स अपने नाम किए. वहीं, इस सूची में कीर्ति सुरेश और मृणाल ठाकुर भी शामिल हैं. आइए बताते हैं विजेताओं की पूरी लिस्ट.
नानी और कीर्ति की फिल्म ने जीता अवार्ड
साउथ सुपरस्टार नानी को उनकी तेलुगु एक्शन फिल्म दशहरा के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला. वहीं, इसी फिल्म के लिए कीर्ति सुरेश को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके बाद मृणाल ठाकुर को नानी की फिल्म नी नन्ना के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. वहीं, एक्टर-पॉलिटिशियन डॉ. शिवा राजकुमार को सिनेमा में उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जबकि, रक्षित शेट्टी को कन्नड़ सिनेमा के लिए बेस्ट एक्टर से नवाजा गया.