Silsila: अमिताभ बच्चन और रेखा की रोमांटिक सीन ने जया बच्चन को क्यों किया रोने पर मजबूर, बाद में अमिताब ने कही थी ये बड़ी बात

अमिताभ बच्चन और रेखा के रोमांटिक सीन ने जया बच्चन को रोने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद अमिताभ ने रेखा के साथ काम नहीं किया जानिए आखिर कौन सी थी वो फिल्म.

By Sahil Sharma | August 5, 2024 7:00 PM
an image

जया बच्चन का इमोशनल रिएक्शन

Silsila: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी 1973 में हुई थी और वे खुशहाल जीवन जी रहे हैं. लेकिन, अमिताभ और रेखा के अफेयर की कहानिया अक्सर इंटरनेट पर वायरल होती रहती हैं. क्या आप जानते हैं कि एक बार जया बच्चन ने उनके और रेखा के रोमांटिक सीन को देखकर प्रोजेक्शन रूम में रोना शुरू कर दिया था? ये इंसिडेंट बिग बी की लाइफ का एक बड़ा मोड़ साबित हुआ था.

1978 की घटना

1978 में, रेखा ने स्टारडस्ट को बताया कि वह अमिताभ बच्चन और उनके परिवार को “मुकद्दर का सिकंदर” की ट्रायल शो के दौरान प्रोजेक्शन रूम में देख रही थीं. उन्होंने कहा, “मैं पूरे बच्चन परिवार को देख रही थी. जया बच्चन सामने की सीट पर बैठी थीं, और अमिताभ और उनके माता-पिता उनके पीछे की सीट पर थे. बच्चन परिवार मेरे से थोड़ा दूर बैठा था इसलिए वो मुझे नहीं देख पा रहे थे, जितना क्लियरली में उन्हें देख पा रही थी. फिल्म में हमारे रोमांटिक सीन के दौरान, मैंने देखा कि उनके चेहरे पर आंसू थे.

Also read:आखिर कैसे टूट गया अमिताभ बच्चन और रेखा का रिश्ता, इस फिल्म के बाद दोनों ने एक दूसरे से कभी नहीं की बात

Also read:Amitabh bachchan की वजह से जब रेखा ने जया को लगा लिया था गले, कुछ ऐसा था अभिषेक की मम्मी का रिएक्शन

अमिताब ने कहीं थी यें बात

रेखा ने बताया की कैसे इस ट्राइल शो के बार जया काफी इमोशनल थी और साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कैसें अमित जी ने फिल्म प्रोड्यूसर्स को ये बता दिया था कि वह रेखा के साथ काम नहीं करेंगे. फिल्म सिलसिला के बाद दोनों ही स्टार आज तक किसी भी प्रोजेक्ट में एक साथ नजर नहीं आये है.

फिल्म सिसिला 

इन दावों में सच्चाई थी, अमिताभ ने रेखा के साथ फिर कभी काम नहीं किया, सिवाय “सिलसिला” के, जिसमें जया भी थीं फिल्म “सिलसिला” में रेखा को अमिताभ की लव इंटरेस्ट के रोल में दिखाया गया, जबकि जया ने उनकी पत्नी का रोल अदा किया. फिल्म सिलसिला के गीत बहुत मशहूर हुए थे पार यश चोपड़ा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी.

Also read:रेखा की इस आदत को पसंद नहीं करते थे अमिताभ बच्चन,बिग बी के शिकायत करने पर एक्ट्रेस ने किया था ऐसे रिएक्ट!

Entertainment Trending Videos

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version