डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ में धमाल मचाने आ रहे नेहा कक्कड़ और सनी कौशल, देखें जबरदस्त PHOTOS
Neha Kakkar and Sunny Kaushal in India's Best Dancer : सोनी टीवी के सुपरहिट डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' (India's Best Dancer) टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में शामिल है. इस शो को मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), गीता कपूर (Geeta Kapoor) और टेरेंस लुईस (Terence Lewis) जज करते हैं. हालांकि मलाइका के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से उनकी जगह नोरा फतेही (Nora Fatehi) इस शो में है. इस बार वीकेंड पर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) औऱ सनी कौशल (Sunny Kaushal) आने वाले है. वहीं शो का थीम रेट्रो स्पेशल होगा, जिसमें कंटेस्टेंट अपने डांस का जलवा दिखायेंगे.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2020 2:41 PM
Neha Kakkar and Sunny Kaushal in India’s Best Dancer : सोनी टीवी के सुपरहिट डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ (India’s Best Dancer) टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में शामिल है. इस शो को मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), गीता कपूर (Geeta Kapoor) और टेरेंस लुईस (Terence Lewis) जज करते हैं. हालांकि मलाइका के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से उनकी जगह नोरा फतेही (Nora Fatehi) इस शो में है. इस बार वीकेंड पर बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) औऱ सनी कौशल (Sunny Kaushal) आने वाले है. वहीं शो का थीम रेट्रो स्पेशल होगा, जिसमें कंटेस्टेंट अपने डांस का जलवा दिखायेंगे.
‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के आने वाले एपिसोड में नेहा कक्कड़ शो में धमाल मचाती नजर आएंगी. साथ ही उनका साथ शो के जज भी देंगे. एक्टर सन्नी अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा भी करेंगे. वहीं, इस दौरान कंटेस्टेंट एक से बढ़कर एक गाने पर डांस करने वाले है. उनका शानदार डांस देखकर जहां जज हैरान हो जाएंगे तो वहीं नेहा और सन्नी भी उनकी खूब तारीफ करेंगे.
इस बार मलाइका अरोड़ा की जगह आई नोरा फतेही अलग लुक में दिखने वाली है. हमेशा वेस्टर्न लुक में नजर आने वाली नोरा इस बार अपने नये लुक से सबके होश उड़ाने वाली है. नोरा कंटेस्टेंट के साथ लावणी डांस करती दिखेंगी. दर्शक बेताबी से इस एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में मलाइका अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.
बता दें कि इंडियाज बेस्ट डांसर शो के निर्माता रंजीत शर्मा ने बताया था कि, ‘तकरीबन 2 हफ्ते पहले नोरा हमारे शो में बतौर गेस्ट आई थी. उन्हें हमारा शो बहुत पसंद आया था और उस वक्त उन्होंने आगे चलकर इसका हिस्सा होने की इच्छा जताई थी. क्या पता था हम उनकी इच्छा इतनी जल्द पूरी कर देंगे. जी हां, फिलहाल जब तक मलाइका ठीक नहीं हो जाती, उनकी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती, हम नोरा को बतौर जज इस शो का हिस्सा बनाए रखेंगे’.