Singham Again: बड़े टैंकों के बीच कमांडो संग शूट करते दिखे अजय देवगन, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर होगी सिंघम…
Singham Again: सिंघम अगेन की जबसे अनाउंसमेंट हुई है. तबसे फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शूट लोकेशन से कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुए. अब रोहित शेट्टी ने कश्मीर शूटिंग शेड्यूल से अजय देवगन की कुछ शानदार फोटोज शेयर की है.
By Ashish Lata | May 24, 2024 4:37 PM
Singham Again: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन-दिनों कश्मीर में रोहित शेट्टी की ओर से निर्देशित फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग कर रहे हैं. फैंस इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब फिल्म निर्माता ने इंस्टाग्राम पर कश्मीर शूटिंग शेड्यूल से अजय की कुछ बेहतरीन फोटोज शेयर की. इसमें एक्टर चेहरे पर इंटेंस लुक रखते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने पुलिस की वर्दी भी पहन रखी है और चारो तरफ सेना का टैंक है. तस्वीर में कमांडो हाथ में राइफल लिए भी देखे जा सकते हैं.
रोहित शेट्टी ने शेयर किया अजय देवगन की फोटो रोहित शेट्टी ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ”बाजीराव सिंघम! एसएसपी (एसओजी) विशेष अभियान समूह.. जम्मू एवं कश्मीर पुलिस…सिंघम फिर से…जल्द आ रहा है!” यहां इसकी जांच कीजिए. सोशल मीडिया पर जैसे ही फोटोज वायरल हुई फैंस ने कमेंट करना शुरू कर दिया. “बेस्ट लुक अजय देवगन… इंतजार नहीं कर सकता.” दूसरे यूजर ने लिखा, ”रोहित सर… इस फिल्म के बाद #सूर्यवंशी2 चाहिए.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”रोहित सर एक बार टीजर डाल तो देर देखो धमाका.”
सिंघम अगेन से कई फोटोज और वीडियोज हो चुके हैं वायरल हाल ही में कश्मीर से अजय देवगन की कई तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. कुछ तस्वीरों में अजय देवगन और रोहित शेट्टी दोनों सशस्त्र सीमा बल के जवानों से मिलते और उनके साथ समय बिताते नजर आए. इससे पहले सेट से एक फाइट सीन वायरल हुआ था. अजय को सड़क के बीच में लड़ाई करते देखा गया था. शूटिंग देखने के लिए भीड़ जमा हो गई थी.
सिंघम अगेन के स्टारकास्ट के बारे में सिंघम अगेन में अर्जुन कपूर भी होंगे, जिन्होंने हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी की है. एक्टर ने पोस्ट कर लिखा, “रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का विलेन!!! मैंने ‘सिंघम अगेन’ पर अपना काम पूरा कर लिया है!!! मेरी 20वीं फिल्म और एक ऐसे निर्देशक के साथ मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक, जो मास सिनेमा का बॉस है!!! मैं भारतीय सिनेमा की सबसे मनोरंजक फ्रेंचाइजी में से एक का हिस्सा बनकर धन्य महसूस कर रहा हूं. हम अपनी कड़ी मेहनत के जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर चमकने का इंतजार नहीं कर सकते!!!” सिंघम अगेन में करीना कपूर खान भी होंगी और दीपिका पादुकोण के रूप में पहली महिला सिंघम होंगी.