Singham Again: फिल्म की कहानी में विलन बन अर्जुन करेंगे धमका, जाने क्या है रामायण कनेक्शन

अर्जुन कपूर सिंघम अगेन में एक मिलिटेंट की भूमिका में नजर आएंगे, जो रावण के किरदार से प्रेरित है. अजय देवगन का सिंघम अपनी पुलिस टीम के साथ श्रीलंका में उनसे भिड़ेगा.

By Sahil Sharma | September 26, 2024 10:07 PM
an image

अर्जुन कपूर का विलन अवतार

Singham Again: रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन में अर्जुन कपूर का किरदार बहुत चर्चा में है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्जुन का निगेटिव रोल महाकाव्य रामायण के रावण से इंस्पायर्ड होगा. इस फिल्म में अजय देवगन के सिंघम और अर्जुन के किरदार के बीच जबरदस्त टकराव दिखाया जाएगा, जो श्रीलंका की बैकड्रॉप पर आधारित होगा.

रामायण से ली गई इंस्पिरेशन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंघम अगेन” की कहानी रामायण के कुछ पहलुओं से इन्स्पायर होगी. फिल्म में अच्छाई बनाम बुराई का क्लासिक संघर्ष देखने को मिलेगा, जिसमें अर्जुन कपूर का किरदार रावण जैसी खूबियों से भरा होगा.

श्रीलंका के बैकड्रॉप पर होगा क्लाइमेक्स

रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का क्लाइमेक्स श्रीलंका में सेट होगा, जहां अजय देवगन का सिंघम अपनी पुलिस टीम के साथ अर्जुन कपूर के किरदार से टकराएगा. अर्जुन का किरदार एक मिलिटेंट का है, जो बुराई का प्रतिनिधित्व करता है, और यही फिल्म को और भी दिलचस्प बनाएगा.

सिंघम अगेन: मार्वल स्टाइल का यूनिवर्स

सिंघम अगेन सिर्फ एक सिंगल फिल्म नहीं होगी, बल्कि यह रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स के फ्यूचर को सेट करने वाली फिल्म होगी. जैसे मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली एवेंजर्स” फिल्म ने कई सब-प्लॉट्स खोले थे, वैसे ही सिंघम अगेन में सिम्बा, सूर्यवंशी, लेडी सिंघम, और सत्या के लिए रास्ते खुलेंगे.

स्टारकास्ट और क्लैश

फिल्म में अजय देवगन के साथ करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में होंगे. यह फिल्म दिवाली के शुभ अवसर पर रिलीज होगी और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी.

Also read:इस दिवाली होगा दो बड़ी फिल्मों का धमाका, रूह बाबा से भिड़ने को तैयार हैं सिंघम

Also read:कॉप यूनिवर्स की फिल्म की पोस्टपोन की खबरों में है कितनी सचाई, जानिए

Also read:अगर कर रहे है कॉप यूनिवर्स की फिल्म का इंतजार तो जान ले फिल्म से जुड़े 3 अपडेट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version