Singham Again: रोहित शेट्टी ने अजय देवगन स्टारर फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हर बार मुझे दर्शकों…
Rohit Shetty On Singham Again: रोहित शेट्टी की ओर से निर्देशित और अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम अगेन का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है. अब रोहित शेट्टी ने मूवी की सफलता पर बात की.
By Ashish Lata | July 27, 2024 1:57 PM
Rohit Shetty On Singham Again: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर में से एक रोहित शेट्टी जल्द ही कलर्स टीवी पर स्टंट बेस्ड रियालिटी शो होस्ट करते दिखाई देंगे. इस शो में वह कंटेस्टेंट से खतरनाक स्टंट करवाते हैं. उनकी होस्टिंग स्टाइल सभी को खूब पसंद आती है. अगर फिल्मों की बात करें तो निर्माता कॉमेडी जॉनर और कॉप यूनिवर्स में काम करने के माहिर है. साल 2024 में उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी सिंघम अगेन रिलीज होने वाली है. फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मूवी दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. अब रोहित शेट्टी ने अजय देवगन स्टारर मूवी की सफलता पर बात की.
रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन की सफलता पर तोड़ी चुप्पी
अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और अर्जुन कपूर जैसे प्रभावशाली कलाकारों से सजी ब्लॉकबस्टर सिंघम अगेन के पहले दो पार्ट सुपरहिट साबित हुए थे. अब तीसरा पार्ट, इस दिवाली (1 नवंबर) को रिलीज होने वाला है. जब रोहित शेट्टी से पूछा गया कि नई फिल्म की सफलता को लेकर क्या दबाब महसूस करते हैं, तो उन्होंने इंडिया.कॉम संग बात करते हुए कहा, ”अभी भी दिवाली का समय है जब फिल्म आ रही है. सबके मुंह में घी शक्कर, मैं कहूंगा जैसे हर बार मुझे दर्शकों का प्यार मिला है, वैसा इस बार भी हो. हमने इस पर कड़ी मेहनत की है, इसलिए जब रिलीज के दौरान सही समय होगा, हम सभी बाहर आएंगे और सिंघम के बारे में बात करेंगे. अभी भी 3-4 महीने बचे हैं और हां लेकिन फिंगर्स क्रॉस्ड.”
वीएफएक्स से ज्यादा रियल एक्शन पर भरोसा करते हैं रोहित शेट्टी
रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन के बारे में बात करते हुए कहा कि दर्शकों को उनके निर्देशन में बहुत सारी “हैंड-टू-हैंड कॉम्बैट” देखने को मिलेगी. उन्होंने खुद को “ओल्ड स्कूल” कहा और बताया कि वह वीएफएक्स की तुलना में वास्तविक एक्शन सीन्स पर ज्यादा भरोसा करते हैं. पहले सिंघम अगेन 15 अगस्त को रिलीज होने की उम्मीद थी, लेकिन अब यह दिवाली पर रिलीज होगी, जहां इसकी टक्कर कार्तिक आर्यन और अनीज बज्मी की भूल भुलैया 3 से होगी. रोहित शेट्टी की दिवाली पर अब तक रिलीज हुई पांच फिल्मों में से कोई भी बॉक्स ऑफिस पर असफल नहीं हुई है.