Singham Again Trailer: कार्तिक-विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की तिगड़ी को मात देने के लिए रोहित-अजय और टीम का बड़ा मास्टर प्लान
सिंघम अगेन का ट्रेलर जल्द आने वाला है, जिसमें अजय देवगन की दमदार वापसी होगी. रोहित शेट्टी की मास्टर प्लानिंग से विद्या बालन, कार्तिक आर्यन और माधुरी दीक्षित की भूल भुलैया 3 को कड़ी टक्कर मिलने वाली है.
By Sahil Sharma | October 1, 2024 9:48 PM
Singham Again Trailer: रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन का ट्रेलर जल्द आने वाला है और इससे पहले ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह पैदा हो गया है. इस बार फिल्म को लेकर कुछ ऐसा बड़ा मास्टर प्लान तैयार किया गया है, जो विद्या बालन, कार्तिक आर्यन और माधुरी दीक्षित की भूल भुलैया 3 वाली तिकड़ी को भी कड़ी टक्कर देगा. खबरों के मुताबिक, सिंघम अगेन का ट्रेलर लगभग 3 मिनट लंबा होगा, जिसमें अजय देवगन की दमदार वापसी होगी. रोहित शेट्टी की टीम ने इस बार बड़े स्टार्स और धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस से भरी फिल्म तैयार की है. फिल्म का बजट 200 से 250 करोड़ के बीच बताया जा रहा है और नॉन-थिएट्रिकल राइट्स के जरिए पहले से ही प्रॉफिट की गिनती शुरू हो चुकी है.
बजट और कास्टिंग का धमाका
सिंघम अगेन के नॉन-थिएट्रिकल राइट्स यानी टीवी, ओटीटी और म्यूजिक राइट्स पहले ही 200 करोड़ में बेचे जा चुके हैं. इसके अलावा, रोहित शेट्टी ने पीवीआर और आईनॉक्स के साथ डील साइन करके मल्टीप्लेक्सेस में सबसे ज्यादा स्क्रीन रिजर्व करा ली हैं. ऐसे में फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन भी बड़ा होने की पूरी गारंटी है.
मास एक्शन का कमबैक
इस फिल्म में आपको न सिर्फ सिंघम की वापसी देखने को मिलेगी, बल्कि रणवीर सिंह और अक्षय कुमार भी वानर सेना और दूसरे सुपरहीरोज के रूप में दिखाई देंगे. फिल्म का कनेक्शन रामायण से जोड़ा गया है, जहां करीना कपूर को रावण की लंका में कैद दिखाया जाएगा. रणवीर सिंह की वानर सेना को लीड करने के लिए अक्षय कुमार मार्गदर्शन करेंगे.
रूह बाबा का रास्ता मुश्किल
जहां भूल भुलैया 3 में विद्या बालन और कार्तिक आर्यन की तिकड़ी बड़े धमाके की उम्मीद कर रही है, वहीं सिंघम अगेन का ट्रेलर उन्हें कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. भूल भुलैया की सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही विद्या बालन इस बार टीजर में ओवरएक्टिंग के चलते कमजोर कड़ी लग रही हैं. ऐसे में सिंघम की टीम इस मौके का पूरा फायदा उठाने के लिए तैयार है.
क्लाइमैक्स में क्या होगा?
अब जब भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन का क्लैश नजदीक आ रहा है, सवाल ये उठता है कि दोनों फिल्मों में से पब्लिक किसे ज्यादा पसंद करेगी? क्या विद्या-कार्तिक की तिकड़ी सिंघम के मास एक्शन के आगे टिक पाएगी, या फिर रोहित शेट्टी की इस बड़ी प्लानिंग से बाजी सिंघम के हाथ लगेगी?