रोहित शेट्टी लाए फुल्टू पैसा वसूल देसी एवेंजर्स
Singham Again Trailer Review: सिंघम अगेन का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, और ये Indian cinema के इतिहास का सबसे लंबा ट्रेलर है. ये लगभग 4 मिनट 58 सेकंड का ट्रेलर है, और इसमें रोहित शेट्टी का बड़ा कॉप यूनिवर्स दिखाया गया है, जो देसी अवेंजर्स की तरह नजर आ रहा है. इस ट्रेलर ने दर्शकों को एक जोरदार दीवाली धमाके का वादा किया है.
रामायण और अवेंजर्स का कॉम्बिनेशन
इस बार रोहित शेट्टी ने अपने कॉप यूनिवर्स को रामायण से जोड़ दिया है. अजय देवगन जहा राम के रूप में नजर आ रहे हैं, वहीं करीना कपूर सीता का किरदार निभा रही हैं. रणवीर सिंह को हनुमान की भूमिका में दिखाया गया है, जबकि अक्षय कुमार जटायु बने हैं, जो हेलीकॉप्टर से एंट्री करते हैं. टाइगर श्रॉफ को लक्ष्मण की तरह पेश किया गया है और दीपिका पादुकोण सुग्रीव के रूप में नजर आ रही हैं. ये सभी मिलकर रावण बने अर्जुन कपूर से लड़ाई करेंगे.
फिल्म का धमाकेदार एंटरटेनमेंट
ट्रेलर ने हर किरदार का बेहद एंटरटेनिंग अंदाज में परिचय कराया है. रणवीर सिंह और अक्षय कुमार की मस्ती और दीपिका पादुकोण की धमाकेदार एंट्री ने सबका दिल जीत लिया है. रोहित शेट्टी ने इस बात का ध्यान रखा है कि हर किरदार को बखूबी दिखाया जाए, और कहानी में कहीं भी एंटरटेनमेंट की कमी ना हो.
RRR से प्रेरणा
हालांकि, कुछ लोग इसे RRR के राम और भीम से प्रेरित कह सकते हैं, लेकिन प्रेरणा हमेशा नई क्रिएटिविटी को जन्म देती है. रोहित शेट्टी ने अपने अंदाज में इसे भारतीय दर्शकों के लिए परफेक्ट मसाला फिल्म बना दिया है, जिसे दर्शक काफी समय से मिस कर रहे थे.
बॉक्स ऑफिस पर बम फोड़ने की तैयारी
ट्रेलर देखकर लगता है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका करने वाली है. दर्शक इस देसी एवेंजर्स को देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकते, और दिवाली पर सिनेमाघरों में ये फिल्म जबरदस्त धूम मचाने वाली है.
Also read:Singham Again Trailer: एक वचन के लिए वो लंका जलाने वाला है… सिंघम अगेन का ट्रेलर आउट
Also read:Deepika Padukone की बेटी ने सिंघम अगेन में किया है डेब्यू, रणवीर सिंह बोले- बेबी सिंबा की झलक…
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में