वर्ल्डवाइड सितारे जमीन पर ने कमा लिए इतने करोड़
सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की स्पिरिचुअल सीक्वल ‘सितारे जमीन पर’ को माना जा रहा है. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन वर्ल्डवाइड फिल्म ने 95.75 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. भारत में फिल्म ने 58.90 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर अच्छी है और अगर ऐसी ही स्पीड रही तो फिल्म का कलेक्शन तेजी से बढ़ेगा.
आमिर खान पहुंचे थिएटर
आमिर खान फिल्म सितारे जमीन पर के कास्ट के साथ फिल्म स्क्रीनिंग के लिए सिनेमाघरों में गए. इस दौरान अचानक पहुंचकर उन्होंने अपने फैंस को चौंका दिया. मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें दर्शक तालियां बजाते हुए दिख रहे हैं. दर्शकों ने नये कास्ट का भी दिल खोलकर स्वागत किया है. लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी लिया. इस दौरान आमिर के साथ उनकी गर्लफ्रेंड गौरी भी थी. एक्टर ने कहा, आपने हमें जो प्यार दिया है, उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद… हम वास्तव में इसकी सराहना करते हैं और काफी खुश भी हैं.” बता दें कि फिल्म में अरुश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर ने काम किया हैं.
यह भी पढ़ें– Top 10 Hindi Biggest Openers of 2025: ओपनिंग डे का सिंहासन छावा के नाम, सितारे जमीन पर और जाट रह गई हांफती