Home Badi Khabar Inaaya Kemmu ने मॉम सोहा अली खान के बर्थडे पर लिखा दिल छू लेने वाला नोट, बोली- आई लव यू आप…

Inaaya Kemmu ने मॉम सोहा अली खान के बर्थडे पर लिखा दिल छू लेने वाला नोट, बोली- आई लव यू आप…

0
Inaaya Kemmu ने मॉम सोहा अली खान के बर्थडे पर लिखा दिल छू लेने वाला नोट, बोली- आई लव यू आप…
Inaaya kemmu ने मॉम सोहा अली खान के बर्थडे पर लिखा दिल छू लेने वाला नोट, बोली- आई लव यू आप... 8

सोहा अली खान आज अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अभिनेत्री ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2014 की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म दिल मांगे मोर में शाहिद कपूर, आयशा टाकिया और ट्यूलिप जोशी के साथ की थी.

Inaaya kemmu ने मॉम सोहा अली खान के बर्थडे पर लिखा दिल छू लेने वाला नोट, बोली- आई लव यू आप... 9

सोहा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी बेटी इनाया और पति के साथ फोटोज शेयर करती है. एक्ट्रेस की उनकी बेटी के साथ खास बॉन्डिंग है.

Inaaya kemmu ने मॉम सोहा अली खान के बर्थडे पर लिखा दिल छू लेने वाला नोट, बोली- आई लव यू आप... 10

अब मम्मी के बर्थडे पर इनाया खेमू ने एक दिल चू लेने वाला पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट को अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है. इनाया ने लिखा, “मम्मा के लिए, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और आपको जन्मदिन मुबारक हो. प्यार, इनाया.”

Inaaya kemmu ने मॉम सोहा अली खान के बर्थडे पर लिखा दिल छू लेने वाला नोट, बोली- आई लव यू आप... 11

अभिनेत्री ने जुलाई 2014 में पेरिस में कुणाल खेमू से सगाई की थी. बाद में, 2015 में, लवबर्ड्स मुंबई में शादी के बंधन में बंध गए. साल 2017 में, कपल को अपने पहले बच्चे, इनाया का आशीर्वाद मिला.

Inaaya kemmu ने मॉम सोहा अली खान के बर्थडे पर लिखा दिल छू लेने वाला नोट, बोली- आई लव यू आप... 12

इस बीच, वर्कफ्रंट की बात करें तो, सोहा को आखिरी बार अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज हश हश में जूही चावला, आयशा जुल्का, कृतिका कामरा, शाहाना गोस्वामी और करिश्मा तन्ना के साथ देखा गया था. इससे पहले, उन्हें Zee5 की कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज कौन बनेगा शिखरवती में देखा गया था.

Inaaya kemmu ने मॉम सोहा अली खान के बर्थडे पर लिखा दिल छू लेने वाला नोट, बोली- आई लव यू आप... 13

सोहा अली खान प्यार में ट्विस्ट, शादी नंबर 1, रंग दे बसंती, खोया खोया चांद और तुम मिले जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. सोहा अली खान शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खा पटौदी की बेटी हैं.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version