Son of Sardaar 2: सोने से पहले पत्नी के पैर छूते हैं रवि किशन? अजय देवगन बोले- आदमी जितना गिल्टी होता है…

Son of Sardaar 2: द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नया एपिसोड नेटफ्लिक्स पर आ चुका है. इस बार शो में ‘सन ऑफ सरदार 2’ की स्टारकास्ट अजय देवगन, रवि किशन, मृणाल ठाकुर और विंदू दारा सिंह नजर आएंगे. इस दौरान कपिल ने रवि किशन के बारे में ऐसी बात बताई, जो शायद ही फैंस जानते होंगे.

By Divya Keshri | July 18, 2025 8:58 AM
an image

Son of Sardaar 2: द ग्रेट इंडियन कपिल शो फिर से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर शुरू हो चुका है. कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में फिल्म सन ऑफ सरदार 2 के कास्ट शिरकत करेंगे. अजय देवगन, विंदू दारा सिंह, रवि किशन और मृणाल ठाकुर शो में बतौर गेस्ट बनकर आएंगे. शो का टीजर सामने आया है जो काफी मजेदार है. इस दौरान कॉमेडियन ने रवि किशन के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि रवि किशन हर रात सोने से पहले अपनी पत्नी के पैर छूते हैं. इसपर अजय ने जो रिप्लाई दिया, वह काफी फनी है.

कपिल शर्मा ने रवि किशन के बारे में किया ये खुलासा

द ग्रेट इंडियन कपिल शो प्रोमो के दौरान कपिल शर्मा ने कहा, मैंने सुना है कि रवि किशन भाई सोने से पहले अपनी पत्नी के पैर छूते हैं. ये सुनकर मृणाल ठाकुर काफी इम्प्रेस हो गई. रवि इस बात का रिप्लाई कर पाते इससे पहले ही अजय देवगन ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया. अजय ने कहा, आदमी जितना गिल्टी होता है, उतना ज्यादा पैर छूता है. ये सुनकर रवि किशन खूब हंसने लगे.

अजय देवगन ने खींचे कपिल शर्मा के पैर

टीजर में दिखाया गया कि कपिल शर्मा, अजय देवगन के फैंस के लेटर्स पढ़ते हैं. कपिल कहते है, गंगाराम जी भिलाई से लिखते है, अजय सर, आपकी गोलमाल सीरीज एक कॉमिक हिट है. आपकी धमाल एक हिट है. आप अपनी फिल्म में कॉमेडी करते हैं. लेकिन जब आप कॉमेडी शो में होते है तब इतने सीरियस क्यों होते है. इसपर अजय ने रिप्लाई करते हुए कहा, प्लीज गंगाराम जी को बताए कि मुझे फिल्म में काम करने के लिए चेक मिलता है, लेकिन जब मैं कपिल के शो पर आता हूं तो चेक उसके नाम पर बनता है. ये सुनकर हर कोई ठहाके मार कर हंसने लगता है.

यह भी पढ़ें– Maalik Box Office Collection Day 7: फ्लॉप या ब्लॉकबस्टर, राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ के 7वें दिन के कलेक्शन ने चौंकाया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version