सोनाक्षी सिन्हा ने फाइनली शेयर किया अपना वेडिंग वीडियो, जहीर इकबाल की वाइफ बन इमोशनल हुई एक्ट्रेस
सोनाक्षी सिन्हा अब मिसेज जहीर इकबाल बन गई है. एक्ट्रेस ने अपनी शादी पर खूब धमाल मचाया. अब न्यूली वेड कपल ने फाइनली फैंस के साथ अपने वेडिंग वीडियो शेयर किया है, जिसमें पापा शत्रुघ्न सिन्हा इमोशनल होते देखे गए.
By Ashish Lata | June 27, 2024 5:16 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल फाइनली शादी के बंधन में बंध चुके हैं. कपल ने अपने वेडिंग डे पर जमकर डांस किया और हर एक पल को खूब एंजॉय किया था. अब न्यूलीवेड ने रजिस्टर्ड मैरिज वाले दिन का एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है. इसमें उनकी फैमिली के साथ-साथ फ्रेंड्स भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि सोनाक्षी की सहेलियां ‘जीजू’ वाले गाने को छोड़कर गाना ‘सोना कितना सोना है’ गा रही हैं. सभी एक दूसरे की खूब टांग खिचाई कर रहे हैं. इधर पापा शत्रुघ्न सिन्हा बेटी को विदा होते देख इमोशनल हो रहे हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने वेडिंग वीडियो किया शेयर
वीडियो की शुरुआत सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल और उनके परिवार और दोस्तों के साथ एक्ट्रेस के मुंबई वाले घर की बालकनी से होती है, जिसे व्हाइट फूलों से सजाया गया है. जल्द ही, दूल्हा और दुल्हन को एक कागज पर साइन करना होता है. वहां मौजूद सभी लोग ‘सोना कितना सोना है’ गाना गाते हुए चीयर कर रहे होते हैं. सोना और जहीर अपनी वेडिंग को लेकर खूब एक्साइटेड हो जाते हैं. तभी सिद्धार्थ बीच में आते हैं और जोर से कहते हैं, ‘अब सब एक साथ, खामोश’.
दूसरे ही पल दुल्हा-दुल्हन एक दूसरे को वरमाला पहनाते हैं. बाद में बैकग्राउंड में सुना जाता है कि “मैं, जहीर इकबाल, सोनाक्षी सिन्हा को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करता हूं.” इसके बाद दुल्हन कहती है, “मैं, सोनाक्षी शत्रुघ्न सिन्हा, जहीर इकबाल रतनसी को अपना पति मानती हूं.” इस खूबसूरत पल के बाद सभी इमोशनल हो जाते हैं. जहां सोना अपने आंसू पोछकर जहीर को गले लगाती है. वहीं पापा शत्रुघ्न भी बेटी को लेकर इमोशनल हो जाते हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को रचाई थी शादी
जिस तारीख को सोनाक्षी और जहीर को एक दूसरे से प्यार हुआ था, कपल ने उसी दिन एक दूसरे संग शादी भी की. वेडिंग फोटोज शेयर करते हुए कपल ने लिखा, “आज ही के दिन, सात साल पहले (23.06.2017) हमने एक-दूसरे की आंखों में प्यार को देखा और इसे बनाए रखने का फैसला किया. आज उस प्यार ने हमें सभी चुनौतियों से लड़कर एक होने की ताकत दी. जहां हमारे दोनों परिवारों के आशीर्वाद से… अब हम पति और पत्नी हैं.’ सोनाक्षी जल्द ही निकिता रॉय और द बुक ऑफ डार्कनेस और काकुडा में नजर आएंगी.