Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: इन फोटोज को देखने के बाद कन्फर्म है सोनाक्षी और जहीर की शादी? आप भी देखें….
Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी और जहीर ने अपनी शादी से पहले एक बैचलरेट पार्टी रखी. जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आप भी देखें.
By Sahil Sharma | June 18, 2024 3:10 PM
Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी के बंधन में बंधने की खबर आ रही है. हालांकि सोनाक्षी और ज़हीर ने कभी अपने रिश्ते के बारे में खुल के बात नहीं की है. हाल में वायरल हुए उनकी शादी के invitation ने इंटरनेट पे खूब चर्चा बटोरी थी. इंटरनेट पर वायरल हुए एक ऑडियो मैसेज में उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि वे पिछले सात सालों से डेटिंग कर रहे हैं और जल्द ही शादी करने वाले हैं.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की डेटिंग की अफवाहें काफी समय से चल रही थीं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस बारे में आधिकारिक रूप से पोस्ट नहीं किया है. अब ऐसा लगता है कि शादी से पहले, सोनाक्षी और जहीर ने अपनी बैचलर पार्टी मनाई.
इसी बीच, Zaheer को अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है, जहां बहुत सारे गेम्स भी शामिल थे. ऐसा लगता है कि यह उनकी बैचलर पार्टी है क्योंकि उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में Huma के भाई, अभिनेता Saqib Saleem को भी Zaheer के साथ देखा जा सकता है.
Sonakshi और Zaheer ने साथ में ‘Double XL’ में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था, जिसे Saqib और Huma ने प्रोड्यूस किया था.
वहीं अगर बात करें सोनाक्षी सिन्हा की तो वह आख़िरी बार संजय लीला भंसाली की OTT डेब्यू सीरीज “हीरामंडी : द डायमंड बाज़ार” में नजर आई थीं. जहां उनकी ग्रे करैक्टर रेहना आपा और फरीदन दोनों ही किरदारों को बेहद पसंद किया गया था. नेटफ़्लिक्स ने हीरामंडी का सीजन 2 अभी कुछ दिन पहले ही अनाउंस किया है. जहां इस बार कहानी लाहौर से आगे निकल कर बॉलीवुड के गलियारों में फिल्मायी जाएगी.
वही वर्क फ्रंट की बात करें तो ज़हीर ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू साल 2019 में आयी फ़िल्म नोटबुक से किया था, जहां उनके अभिनय को सभी ने पसंद किया था. हाल ही में शादी की खबरों की वजह से double XL कपल ने खूब चर्चा बटोरी है.