जब पिता शत्रुघ्न सिन्हा से बेटी का हाथ मांगने पहुंचे जहीर इकबाल, सोनाक्षी ने कहा- ‘मैं नर्वस थी…’
Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने आखिरकार इस बात का खुलासा कर दिया है कि उनके 7 साल के रिश्ते पर पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने कैसे मुहर लगाई थी.
By Sheetal Choubey | July 19, 2024 11:55 AM
Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून, 2024 को अपने मुंबई वाले फ्लैट में शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 7 साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों का प्यार अब अपने खूबसूरत फेज पर है. पहले दोनों अपने रिलेशनशिप पर बात करने से बहुत दुरी बनाकर रखते थे. लेकिन अब शादी के बाद दोनों ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर उनके रिश्ते पर मुहर कैसे लगी.
जहीर ने बताया कि वह काफी घबराए हुए थे
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने ईटाइम्स से बातचीत करते हुए बताया कि जब जहीर सोनाक्षी का हाथ मांगने के लिए पापा शत्रुघ्न सिन्हा के घर पहुंचे थे तो क्या-क्या बातें हुई थी. साथ ही सोनाक्षी ने भी बताया कि जब वह अपने रिश्ते के बारे में अपने पिता से बात करने गई थी तो उन्होंने क्या कहा था. दरअसल, जहीर इकबाल ने बातचीत करते हुए कहा कि, “मैं उनके घर गया था और बहुत नर्वस था क्योंकि उससे पहले कभी हमारी आमने-सामने बात नहीं हुई थी. जब हमने बातचीत करना शुरू किया, तब हमने कई चीजों के बारे में चर्चाएं की, और हम एक दोस्त की तरह बन गए. बेशक, मैंने उन्हें यह भी कहा कि मैं सोनाक्षी सिन्हा का हाथ मांगना चाहता हूं. मुझे पता है कि उनकी छवि डराने वाली है, लेकिन वह बहुत सच्चे, चिल्डआउट और बहुत स्वीट इंसान हैं.
बेटी के रिश्ते को लेकर सपोर्टिव हैं शत्रुघ्न सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, “जब मैंने अपने पिता को हमारे बारे में बताया, तो मैं भी नर्वस थी. मुझे नहीं पता था कि उनका रिएक्शन क्या होगा. मैंने इस बात को बहुत शान्ति से बताया. मैंने उनसे पूछा, “क्या आपको मेरी शादी की चिंता नहीं है आपने मुझसे इसके बारे में कुछ नहीं पूछा?” उन्होंने कहा, “मैंने तुम्हारी मां से पूछा था कि ‘अपनी बेटी से पूछो’. तब, मैंने उन्हें बताया कि मेरी जिंदगी में जहीर नाम का एक लड़का है, और उन्होंने कहा, ‘हां मैंने भी पढ़ा था.” आगे उन्होंने कहा, ‘तुम दोनों लोग समझदार हो, मिया बीवी राजी तो क्या करेगा काजी.’
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा , ‘अरे ये तो कितना आसान था. तब मुझे एहसास हुआ कि मेरे पापा कितने कूल और चिल्डआउट हैं. हमारे रिश्ते के लिए वह काफी सुपोर्टिव थे.’