कपिल शर्मा शो से रिप्लेस होंगी अर्चना पूरन सिंह? इस एक्ट्रेस ने दिखाई दिलचस्पी, कॉमेडियन ने खुद दिया ऑफर

प्रोमो में कपिल जजों को मंच पर आमंत्रित करते हैं. वो सबसे पहले सोनाली से पूछते हैं कि, उन्हें चाय, कॉफी या अर्चना की कुर्सी चाहिए. सोनाली मजाकिया अंदाज में कहती हैं, "लेना तो चलती थी अर्चना जी की कुर्सी."

By Budhmani Minj | April 6, 2023 1:41 PM
an image

द कपिल शर्मा शो के आने वाले एपिसोड में इंडियाज बेस्ट डांसर्स की टीम दर्शकों को एंटरटेन करेगी. शो के जज सोनाली बेंद्रे, टेरेंस लुईस और गीता कपूर और होस्ट जय भानुशाली के साथ कपिल शर्मा के शो में नजर आयेंगे. शो का नया प्रोमो सामने आया है जो मजेदार है. इस वीडियो को देखकर साफ लग रहा है कि एक बार फिर अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है. लेकिन यह एक मजाकिया पल है जिसने फैंस को हंसने पर मजबूर कर दिया.

अर्चना पूरन सिंह को रिप्लेस करेंगी सोनाली बेंद्रे

प्रोमो में कपिल जजों को मंच पर आमंत्रित करते हैं. वो सबसे पहले सोनाली से पूछते हैं कि, उन्हें चाय, कॉफी या अर्चना की कुर्सी चाहिए. सोनाली मजाकिया अंदाज में कहती हैं, “लेना तो चलती थी अर्चना जी की कुर्सी.” इसपर अर्चना पूरन सिंह तुरंत कहती हैं, अरे तुम लोग अपनी कुर्सी संभालो पहले यार, मेरी कुर्सी के पीछे क्यों पड़े हो?


गीता कपूर के लुक पर किया कमेंट

कपिल शर्मा गीता कपूर के लुक पर कमेंट करते हुए कहते हैं कि आज वो एक कोरियोग्राफर के बजाय एक निजी बैंक के सीईओ की तरह लग रही हैं. गीता मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहती हैं कि वह कपिल का बैंक अकाउंट हैंडल करेंगी. इसके बाद कपिल कहते हैं कि शो के बाद वे सभी टेरेंस लुईस की पैंट पर शतरंज खेलेंगे और कोई भी बाहर नहीं जाएगा.

सुमोना चक्रवर्ती की खींची टांग

सुमोना चक्रवर्ती, गीता कपूर और टेरेंस लुईस से रिक्वेस्ट करती हैं कि वे उन्हें और कपिल को एक कपल डांस सिखाएं ताकि वो एकदूसरे के करीब आ सके. हालांकि कपिल एक बार फिर सुमोना को तगड़ा जवाब देने के लिए तैयार हैं. वो मजाक में कहते हैं कि अगर यह सच होता, तो टेरेंस और गीता सिंगल नहीं होते. इसके बाद मौजूद गेस्ट अपनी हंसी नहीं रोक पाते. यह पूछे जाने पर कि वह इतना क्यों हंस रहे हैं, जय ने साझा किया कि उन्हें हाल ही में पता चला है कि वह शो में जो जितना हंसता है उतना ही ज्यादा उसे स्क्रीन पर दिखाया जाता है.

Also Read: गौरी खान ने डिजाइन किया करण जौहर का घर, लिविंग एरिया से लेकर बेडरूम तक सजा दिया हर कोना… PHOTOS
इस दिन से प्रसारित होगा इंडियाज बेस्ट डांसर

बता दें कि गीता कपूर, टेरेंस लुईस और सोनाली बेंद्रे इंडियाज बेस्ट डांसर के सीजन 3 के जज हैं और जय भानुशाली इसे होस्ट कर रहे हैं. यह शो 8 अप्रैल से शुरू होगा और हर शनिवार और रविवार को रात 8 बजे प्रसारित किया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version