विंबलडन महिला फाइनल में ये भारतीय स्टार लगाएंगी फैशन का जादू!

विंबलडन महिला फाइनल में भारतीय स्टार का फैशन धमाल, दर्शकों को होगा अंदाजा उनके स्टाइल और ग्लैमर का जादू, टेनिस और फैशन का महामुकाबला!

By Sahil Sharma | July 11, 2024 5:19 PM
an image

Sonam kapoor: बॉलीवुड के लखन यानी अनिल कपूर की बेटी को कौन नहीं जानता, प्रेम रतन धन पायो स्टार सोनम कपूर को बॉलीवुड में फैशन आइकन के नाम से भी जाना जाता है. सोनम अक्सर अपने फैशन सेंस की वजह से चर्चा में बनी रहती है, लंबे समय से स्क्रीन से गायब सोनम एक बार फिर चर्च में है. सोनम कपूर, इस वर्ष विम्बलडन महिला फाइनलमें शानदार उपस्थिति के लिए तैयार हैं. यह खेल एक बड़े खिलाड़ियों का इतिहासिक मुकाबला है और सोनम की मौजूदगी इसे और भी ग्लैमरस बनाएगी.

विम्बलडन का महत्व

विम्बलडन चैम्पियनशिप, जो 1877 में शुरू हुई थी, दुनिया का सबसे प्राचीन और प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट है. इस बार यहा सोनम कपूर अपने फैशन और स्टाइल के साथ एक बड़ा धमाका करेंगी. इस से पहले कियारा आडवाणी पति सिधार्थ मल्होत्रा के साथ लंदन में विंबलडन का मैच देखने गई थी. जहां दोनों काफी रायल लग रेहे थे, अब देखना दिलचस्प होगा कि बॉलीवुड फैशन दिवा वहा क्या जादू चलती है.

Also read:Anant Ambani-Radhika Merchant : शिव शक्ति पूजा में जान्हवी कपूर और शिखर पाहरिया की जोड़ी ने बटोरी सुर्खियां

Also read:फिल्म ‘तमाशा’: वेद की खोज में गहराई से छुए रंग

फैशन आइकन सोनम कपूर

सोनम कपूर को उनके फैशन सेंस के लिए पूरी दुनिया की मीडिया द्वारा कई बर सहारा गया है, सोनम ने साल 2007 में अपना डेब्यू किया थ और तब से लेके आज तक वह अपनी एक अलग इमेज बनाने में कामयाब रही है. कैनेस फिल्म फेस्टिवल हो या कोई और फैशन इवेंट उनकी चॉइसेस ने फैशन इंडस्ट्री में एक प्रमुख चेहरा बना दिया है.

 अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

साल 2023 में सोनम को आखिरी बार फिल्म ब्लाइंड में देखा गया था, फिलहाल सोनम बड़े पर्दे से दूर है, पर हाल ही में  उन्होंने पेरिस में फैशन शो में भी अपनी धमाकेदार वापसी की.उनके पास अब बड़े प्रोजेक्ट्स की तैयारी है, जिसमें बैटल फॉर बिट्टोरा भी शामिल है.

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन और विद्या बालन के साथ नए अवतार में जल्द ही आ रही है नई कहानी, फिल्म के क्लाइमेक्स में आएगा धमाल!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version