सोनम कपूर ने ऑस्ट्रिया वेकेशन से शेयर की रोमांटिक फोटोज,पति आनंद आहूजा के लिए लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट

सोनम कपूर इन-दिनों अपने पति आनंद आहूजा के साथ छुट्टियां मना रही है. एक्ट्रेस ने अपने वेकेशन की तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. बता दें कि बेटे वायु के जन्म के बाद यह उनकी पहली छुट्टी है.

By Ashish Lata | November 3, 2022 1:19 PM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर कुछ दिन पहले ही मां बनी है. एक्ट्रेस ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. अब एक्ट्रेस ने ऑस्ट्रिया से कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. तसवीरों में अदाकारा को पति आनंद आहूजा के साथ छुट्टियां मनाते देखा जा सकता है. तसवीरों के साथ उन्होंने प्यारा सा नोट भी लिखा है.

सोनम कपूर ने शेयर की फोटो

पहली तस्वीर में सोनम आनंद आहूजा के गाल पर किस करती दिख रही हैं. दूसरी तस्वीर अल्टौसी झील की सुंदरता दिखाती है और तीसरी तस्वीर ऑस्ट्रिया में उनके रिसॉर्ट को दिखाती है. सोनम ने तस्वीरों के साथ लिखा, “मेरे पति के साथ मॉर्निंग वॉक…पिछले कुछ महीनों में मैंने फील किया है कि मैं कितनी ज्यादा लकी हुं कि मुझे इतने अच्छे पति मिले है…धन्यवाद @anandahuja मेरी जरूरतों से ऊपर और मेरे स्वास्थ्य और खुशी के बारे में जुनूनी होने के नाते…मुझे पता था कि आप एक महान पिता होंगे, लेकिन आप समझ गए हैं कि एक अच्छा पिता होने के नाते आप सबसे अच्छे पति हो सकते हैं. मैं तुमसे प्यार करती हूं. #everydayphenomenal #vayusparents आपका हाथ पकड़कर चलने से बढ़कर कुछ नहीं है.”


फैंस कर रहे कमेंट

सोनम की फोटो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, “भगवान आप दोनों को आशीर्वाद देते रहें, आजकल किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढना मुश्किल है, जो हर चीज में दूसरे को पहले स्थान पर रखता है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “चांद तुझसे जलन महसूस कर रहा है, क्यूंकि तेरी मनमोहक रोशनी चांदनी को छुपाती है, तू रानी है मेरे दिल की और मेरी मोहब्बत… मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.” एक अन्य यूजर ने दोनों कपल को आशीर्वाद देते हुए कहा, “आप दोनों पर दया और सर्वशक्तिमान ईश्वर का आशीर्वाद.”

Also Read: पठान की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान ने इन बॉलीवुड एक्टर्स से लिये थे जिम टिप्स, फिर बहाया था जमकर पसीना
इन फिल्मों में दिखेंगी सोनम कपूर

सोनम और आनंद ने मुंबई के एक अस्पताल में वायु का स्वागत किया. सोनम ने एक महीने से अधिक समय अपने मुंबई स्थित घर पर बिताया, जहां उन्होंने करवा चौथ भी सेलिब्रेट किया. सोनम ने पिछले साल अपनी अगली फिल्म ‘ब्लाइंड’ की शूटिंग पूरी की थी. फिल्म में वह एक नेत्रहीन महिला के रूप में नजर आएंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version