सोनम कपूर को मैटरनिटी फोटोशूट के लिए जमकर किया गया ट्रोल, अब एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

सोनम कपूर ने शेयर किया कि वह इस तरह की चीजों से बड़ी हो गई हैं और उन्हें प्रभावित नहीं होने देती हैं. वोग को दिए इंटरव्यू में सोनम ने कहा, वह जिन चीजों के साथ बड़ी हुई हैं, वह उन्हीं चीजों पर प्रतिक्रिया देती है जिसपर देनी चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2022 12:41 PM
an image

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर हाल ही में मां बनी हैं. वो और उनके पति आनंद आहूजा एक बेटे के पेरेंट्स बने हैं. मां बनने से पहले सोनम कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान अक्सर कुछ मैटरनिटी फोटोशूट करवाया. जहां एक तरफ उनके फोटोशूट की तारीफ हुई और वहीं कई बार उन्हें इसके लिए ट्रोल भी किया गया. अब इसपर एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया दी है.

सोनम कपूर ने शेयर किया कि वह इस तरह की चीजों से बड़ी हो गई हैं और उन्हें प्रभावित नहीं होने देती हैं. वोग को दिए इंटरव्यू में सोनम ने कहा, वह जिन चीजों के साथ बड़ी हुई हैं, वह उन्हीं चीजों पर प्रतिक्रिया देती है जिसपर देनी चाहिए. लेकिन यह इसलिए भी है क्योंकि वह समझती है कि वह बहुत ही खूबसूरत जीवन जी रही हैं.

अभिनेत्री ने वोग को बताया कि वह ‘अत्यधिक विशेषाधिकार’ वाली जगह से आती हैं और उन्हें शिकायत करने के लिए कुछ भी नहीं है, इसलिए अगर कोई कीबोर्ड के पीछे से उनके बारे में कुछ निगेटिव बातें कह रहा है, तो यह उनके काम का नहीं है.

सोनम कपूर हमेशा अपने शरीर और नारीत्व का जश्न मनाने में बहादुर रही हैं. इसी पर विचार करते हुए सोनम कपूर ने साझा किया कि, यह आश्चर्य के रूप में नहीं आना चाहिए क्योंकि वह हमेशा से ही डार्क सर्कल, पीसीओएस, वजन बढ़ने और खिंचाव के निशान जैसे मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से चर्चा करने वाली रही हैं.

सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ मुंबई में धूमधाम से शादी की थी. शादी के चार बाद अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए उन्होंने बेबी बंप के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी.

बता दें कि, 22 मार्च 2022 की सुबह सोनम कपूर ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज फैंस के साथ साझा की थी. इसके बाद से वो लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version