Sonu Sood Pagal Nahi hona song : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के जिस सॉन्ग का इंतजार फैंस को बेताबी से था, वो रिलीज हो गया. ‘पागल नहीं होना’ नाम के गाने से एक्टर ने अपना म्यूजिक वीडियो डेब्यू कर दिया है. इस गाने में उनके साथ सिंगर सुनंदा शर्मा हैं. गाने को जानी ने लिखा और अवी सरा ने कंपोज़ किया है. रिलीज होने के साथ ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है. अब तक इस गाने पर 9,651,805 से ज्यादा व्यूज आ चुके है और लगातार व्यूज बढ़ते ही जा रहे है.
संबंधित खबर
और खबरें