South OTT Release: डाकू महाराज से मार्को तक, ओटीटी पर होगा साउथ की इन जबरदस्त फिल्मों का कब्जा, लिस्ट पढ़े
South OTT Release: अगर आप साउथ फिल्मों के शौकीन हैं, तो आज हम ओटीटी की कुछ नई साउथ फिल्मों की लिस्ट बताएंगे. इनमें दमदार कहानी के साथ-साथ भरपूर एक्शन और रोमांस भी है.
By Sheetal Choubey | February 19, 2025 3:58 PM
South OTT Release: दर्शकों में इन दिनों साउथ की फिल्मों का क्रेज सातवें आसमान पर है. ऐसा होना भी ठीक है क्योंकि साउथ की फिल्मों में दर्शकों को रोमांस, कॉमेडी, एक्शन और थ्रिलर जॉनर का एक जबरदस्त मेल देखने को मिलता है. यही वजह है अब कई बॉलीवुड फिल्में भी साउथ की फिल्मों से प्रेरित होती हैं. ऐसे में अगर आप भी साउथ की फिल्मों के शौकीन हैं और आपको एक्शन-थ्रिलर जॉनर खूब पसंद आता है, तो आइए आज हम आपको ओटीटी की कुछ दमदार साउथ फिल्मों की लिस्ट बताते हैं.
डाकू महाराज
नंदामुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला की ‘डाकू महाराज’ बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करने के बाद अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही है. यह फिल्म 21 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. इस फिल्म में नंदामुरी बालकृष्ण और उर्वशी के अलावा बॉबी देओल, प्रज्ञा जैस्वाल, श्रद्धा श्रीनाथ, ऋषि, चांदिनी चौधरी, प्रदीप रावत, सचिन खेड़ेकर, शाइन टॉम चाको, विश्वंत दुद्दुम्पुडी, आदुकालम नरेन और रवि किशन जैसे कलाकारों अहम भूमिकाओं में हैं.
मैक्स
विजय कार्तिकेया की निर्देशित और किच्चा सुदीप की निर्मित कन्नड़ एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मैक्स’ एक इंस्पेक्टर अर्जुन महाक्षय (मैक्स) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मंत्री के बेटों की हत्या के बाद उसे अपने अन्य साथी अधिकारियों के साथ छुपाता है. यह फिल्म 15 फरवरी से जी5 पर स्ट्रीम हो गई है. इस फिल्म में किच्चा सुदीप, वरालक्ष्मी सरथकुमार, सुनील, साम्युक्ता होर्नाड, सुकृत वाग्ले और अनिरुद्ध भट जैसे कलाकार शामिल हैं.
मार्को
उन्नी मुकुंदन की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मार्को’ की कहानी मार्को के अपने सौतेले भाई के हत्या का बदला लेने के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में खूब सारा वायलेंस देखने को मिलता है. यह फिल्म 14 फरवरी को सोनी लिव पर प्रीमियर हुई है.
कधलीका नेरामिलई
कधलीका नेरामिलई 2025 की रोमांटिक-कॉमेडी तमिल फिल्म है, जिसका निर्देशन किरुथिगा उदयनिधि ने किया है. इस फिल्म में रवि मोहन और निथ्या मेनन लीड रोल में हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.