South OTT Releases: इस हफ्ते ओटीटी पर होगा मौत का तांडव, स्ट्रीम होगी ये मजेदार साउथ फिल्में-सीरीज
South OTT Releases: छोरी 2 से भी खतरनाक फिल्म 'यमकाथाघी' से लेकर स्पोर्ट्स ड्रामा 'डेविड' तक, इस हफ्ते ओटीटी पर होगा साउथ की इन धांसू फिल्मों का राज. आइए पूरी लिस्ट बताते हैं.
By Sheetal Choubey | April 14, 2025 11:32 AM
South OTT Releases: कोर्टरूम ड्रामा ‘कोर्ट स्टेट वर्सेज ए नोबॉडी’ से लेकर फैमिली एंटरटेनर ‘पेरुसु’ देखने के बाद अगर आप नई साउथ के कंटेंट्स देखने के लिए बेकरार हैं, तो आज हम आपको इस हफ्ते आने वाली एक से बढ़कर फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट देंगे. इनमें नुसरत भरुचा की ‘छोरी 2’ से भी खौफनाक फिल्म ‘यामाकाथाघी’ और स्पोर्ट्स ड्रामा ‘डेविड’ शामिल है.
Yamakaathaghi (Aha Tamil)
यामाकाथाघी एक ऐसी लड़की की आत्मा के बारे में है, जो एक ग्रामीण शवदाह गृह (Funeral Home) पर मंडराती है. वह उस जगह को छोड़ने के लिए बिलकुल तैयार नहीं है. फिल्म की कहानी इस लड़की की रहस्यमय मौत के बाद एक सुपरनैचुरल जांच पर केंद्रित है. 14 अप्रैल यानी आज स्ट्रीम होने वाली इस तमिल फिल्म में प्रदीप दुरैराज, हरिता, गीत कयिलासम, रूपा कोडुवायूर, नरेंद्र प्रसाद, राजू राजप्पन और सुभाष रामास्वामी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Gentlewoman (Tentkotta)
गेंटलवुमन भी आज, 14 अप्रैल को रिलीज होगी. इस तमिल फिल्म की कहानी एक ऐसे आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रहस्यमय तरीके से गायब हो जाता है, जिससे उसके एक क्लाइंट के साथ के अफेयर का खुलासा होता है. इस मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, उस आदमी की पत्नी और दूसरी महिला के बीच तनाव पैदा होने लगता है. फिल्म में लिजोमॉल जोस, लॉस्लिया मारियानेसन और हारि कृष्णन मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Daveed (Zee5)
18 अप्रैल को जी5 पर आने वाली ‘डेविड’ एक मलयालम फिल्म है. इसकी कहानी एक मध्यम आयु के बाउंसर पर केंद्रित है, जिसे एक तुर्की मुक्केबाज के साथ एक महत्वपूर्ण मुकाबला करना है. यह उसे व्यक्तिगत मुक्ति और दृढ़ता की यात्रा पर ले जाता है. फिल्म में एंटनी वर्गीज, मो इस्माइल, लिजोमोल जोस, अन्ना राजन, विजयाराघवन और सैयजु कुरुप मुख्य भूमिका में हैं.