Paris Olympics में भाग लेने से पहले पोती क्लिन क्लारा संग निकले दादा Chiranjeevi, उपासना और राम चरण भी आए नजर
पेरिस ओलंपिक्स 2024 इस समय चर्चा का केंद्र बना हुआ है. शुक्रवार रात इस भव्य आयोजन की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें देश-विदेश के कई प्रमुख नाम शामिल होंगे. इनमें तेलुगु इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी का नाम भी शामिल है. चिरंजीवी अपने पूरे परिवार के साथ पेरिस ओलंपिक्स में भाग लेने के लिए रवाना हो चुके हैं. इवेंट में शामिल होने से पहले, उन्होंने परिवार के साथ अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा की है.
By Pallavi Pandey | July 26, 2024 1:39 PM
साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी परिवार की तस्वीर साझा की है, जिसमें उनकी पोती क्लिन क्लारा, बेटे राम चरण, बहू उपासना और पत्नी सुरेखा शामिल हैं. यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और फैंस के दिलों को छू रही है. चिरंजीवी का ये जेस्चर ये साबित करता है कि वो न केवल एक दिग्गज एक्टर हैं, बल्कि एक शानदार फैमिली मैन भी हैं.
चिरंजीवी अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ अपनी फैमिली के प्रति भी बेहद समर्पित हैं. एक्टर अक्सर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं.
पेरिस ओलंपिक में होंगे शामिल
इस बार, यह एक विशेष अवसर है क्योंकि चिरंजीवी पेरिस ओलंपिक्स में शामिल होने जा रहे हैं. इसके पहले उन्होंने अपने परिवार के साथ यह यादगार पल साझा किया है. एक्टर अपने पूरे परिवार के साथ एक खूबसूरत पार्क में घूमते हुए नजर आए.
Relishing a serene moment with family and the grand little one Klin Kaara at Hyde Park London, en route our journey to Paris tomorrow!
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) July 24, 2024
चिरंजीवी ने बोली ये बात
तस्वीर में चिरंजीवी अपनी पोती क्लिन क्लारा को स्ट्रोलर में बैठाकर पार्क में घुमाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, राम चरण, उपासना और सुरेखा पीछे चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. चिरंजीवी ने एक्स पर इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “हाइड पार्क, लंदन में परिवार और अपनी छोटी पोती क्लिन क्लारा के साथ इस खूबसूरत पल का आनंद ले रहा हूँ! कल पेरिस के लिए रवाना होना है, जहां समर ओलंपिक 24 का उद्घाटन समारोह होने वाला है.”
फैंस का रिएक्शन
चिरंजीवी के फैंस और फॉलोअर्स इस पोस्ट पर बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. कई लोगों ने उनकी परिवारिक बंधन की सराहना की है और पेरिस ओलंपिक्स के इवेंट के लिए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं भी दी हैं.