Srikanth Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई तबाही, जानें ओपनिंग डे की कमाई

Srikanth Box Office Collection Day 1: तुषार हीरानंदानी की ओर से निर्देशित फिल्म श्रीकांत 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. ओपनिंग डे पर मूवी ने 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की. बता दें कि श्रीकांत बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला की प्रेरक सच्ची कहानी को उजागर करती है.

By Ashish Lata | May 14, 2024 10:53 AM
feature

Srikanth Box Office Collection Day 1: तुषार हीरानंदानी की ओर से निर्देशित और राजकुमार राव, अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर स्टारर श्रीकांत 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ दर्शकों से भी अच्छा रिव्यू मिला. अब ओपनिंग डे पर मूवी ने शानदार कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर 2.25 करोड़ खाते में डालें. हालांकि वीकेंड पर इसका कलेक्शन और भी ज्यादा बढ़ सकता है.


श्रीकांत ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
श्रीकांत ने भारत में अच्छी शुरुआत की और पहले दिन लगभग 2.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. देश भर में, हिंदी भाषी क्षेत्रों ने उल्लेखनीय रुचि दिखाई, जिससे इसकी कुल ऑक्यूपेंसी 12.14 प्रतिशत थी. फिल्म ने पूरे दिन दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. सुबह, दोपहर, शाम और रात के शो की ऑक्यूपेंसी 11.56 10.11%, 10.88%, और 16.02% रही. राजकुमार राव की फिल्म ने 12वीं फेल, लापता लेडीज, मडगांव एक्सप्रेस और स्वातंत्र्य वीर सावरकर जैसी मूवीज को पछाड़कर पहले दिन बेहतर कमाई की.

Also Read- Srikanth Movie Review: जिंदगी के संघर्षों से भागने की नहीं लड़ने की है प्रेरणादायी कहानी श्रीकान्त


श्रीकांत बोल्ला पर बेस्ड है श्रीकांत
तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में, श्रीकांत बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला की प्रेरक सच्ची कहानी को उजागर करती है, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों को पार करते हुए एमआईटी में शिक्षा प्राप्त की और बाद में भारत लौटने पर एक अभूतपूर्व कॉर्पोरेट बिजनेस की स्थापना की. फिल्म में राजकुमार राव के साथ-साथ ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर जैसे कई कलाकार शामिल हैं. अगर आप भी मूवी देखने का प्लान कर रहे हैं, नजदीकी थियेटर्स में जरूर करें एंजॉय.

Also Read- Srikanth Movie Review: आयशा खान ने राजकुमार राव की फिल्म का किया रिव्यू, बोली- आपने जो जादू बनाया…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version