धमाकेदार प्रदर्शन आठवें हफ्ते में
Stree 2: स्त्री 2 ने आठवें हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त उछाल देखा है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस फिल्म ने अपने थिएटर रन के आखिरी दिनों में ऐतिहासिक कमाई की है. फिल्म ने शाहरुख खान की पठान के आठवें हफ्ते की कमाई को केवल तीन दिनों में पार कर लिया है.
प्रीक्वल की तरह सीक्वल भी सुपरहिट
स्त्री 2 का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है, जिन्होंने 2018 में आई पहली फिल्म ‘स्त्री’ का भी निर्देशन किया था. फैंस फिर से राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना की तिकड़ी को पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित थे. साथ ही पंकज त्रिपाठी और श्रद्धा कपूर ने भी अपने पॉपुलर किरदारों को फिर से निभाया है. रिलीज से पहले ही फिल्म को काफी चर्चा मिली थी, लेकिन यह इतनी बड़ी हिट बनेगी, यह किसी ने नहीं सोचा था.
बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई
स्त्री 2 ने अपने 53वें दिन 1.35 करोड़ की कमाई की, जो कि पिछले दिन यानी आठवें शनिवार की 1.08 करोड़ की कमाई से 25% ज्यादा है. अब फिल्म की कुल कमाई 623.29 करोड़ हो चुकी है, और यह जल्द ही 625 करोड़ के आंकड़े को छूने वाली है.
आठवें हफ्ते का रिकॉर्ड तोड़ा
स्त्री 2 ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा आठवें हफ्ते की कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले पठान ने आठवें हफ्ते में 1.71 करोड़ कमाए थे, लेकिन स्त्री 2 ने केवल तीन दिनों में 3.03 करोड़ कमा लिए हैं.
प्रॉफिट में जबरदस्त उछाल
60 करोड़ के बजट पर बनी स्त्री 2 ने अब तक 563.29 करोड़ का रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट दिया है. अगर इसे प्रॉफिट पर्सेंटेज में देखा जाए, तो 938.81% है. साल 2024 की यह सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल फिल्म बन चुकी है, और आने वाली किसी भी फिल्म के लिए इस प्रॉफिट मार्जिन को पार करना मुश्किल होगा.
Also read:Stree 2: फिल्म ने थिएटर में पूरे किये 50 दिन, 2 अक्टूबर को हुई बम्पर कमाई
Also read:Stree 2: इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन ने साथ हॉरर यूनिवर्स की फिल्म ने बनाये ये 10 नये रिकॉर्ड
Also read:स्त्री फिल्म में दिखाये गेटवे को बनाने वाले ने आखिर क्यों दे दी थी अपनी जान
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में