फिल्म की एडवांस बुकिंग में शानदार शुरुआत
Stree 2: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर “स्त्री 2” की रिलीज़ का सभी को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग ने पहले ही दिन धमाका कर दिया है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अब तक एडवांस बुकिंग से 37 लाख रुपये से अधिक की कमाई की है. फिल्म के पहले दिन के लिए 9731 टिकट बेचे गए हैं, और 2008 शो के लिए बुकिंग की गई है.
रात को पहले शो के साथ होगी रिलीज
मेकर्स ने शनिवार को अनाउंसमेंट की कि “स्त्री 2” की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म 14 अगस्त को इंडिपेंडेंस डे से एक दिन पहले शाम को सिनेमा घरों में रिलीज होगी. फिल्म के पहले शो रात 9:30 बजे से शुरू होंगे, और इसे लेकर दर्शकों में उत्साह देखने को मिल रहा है. मड्डॉक फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इस इनफार्मेशन को शेयर किया और पोस्टर के कैप्शन में लिखा “ स्त्री 2 एडवांस बुकिंग ओपन नाउ”
Also read:Shraddha kapoor: स्त्री की कहानी का राज, स्त्री 2 में मिलेगा इन सवालों का जवाब
Also read:Stree 2: कम बजट की फिल्म से कैसे बनेगी बॉक्स ऑफिस की क्वीन
फिल्म की कहानी और किरदारों की वापसी
पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपर्षाक्ति खुराना जैसे सितारे भी इस सीक्वल में नजर आएंगे. 2018 में आई “स्त्री” न केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट थी, बल्कि इसे क्र्टिक्स से भी खूब तारिफ मिली थी. “स्त्री 2” के निर्देशक अमर कौशिक ने इसे छोटे शहर चंदेरी, मध्य प्रदेश में सेट किया है, जहां एक बुरी आत्मा ‘स्त्री’ रात के समय पुरुषों का अपहरण करती है.
बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी टक्कर
“स्त्री 2” की रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तीन अन्य बड़ी फिल्मों से मुकाबला होगा. इनमें अक्षय कुमार की “खेल खेल में” और जॉन अब्राहम की “वेदा” शामिल हैं. इसके अलावा, विक्रम की “थांगलन” और पुरी जगन्नाथ की “डबल इस्मर्ट” भी स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हो रही हैं.
एक ही दिन में बॉक्स ऑफिस पर पांच फिल्मे अब देखना काफी इंट्रेस्टिंग होगा कि कौन सी फिल्म बाजी मारती है और कौन सी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होती है, तो क्या आप भी रेडी है ये बॉक्स ऑफिस मुकाबला देखने के लिए, और अगर आप स्त्री 2 देखने की सोच रहे है तो फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हों चुकी है.
Also read:Stree 2: ट्रेलर लॉन्च हुआ शानदार…मेकर्स ने स्त्री 3 का भी किया जबरदस्त ऐलान
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में