Stree 2 Advance Booking: 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होगी स्त्री 2, एडवांस बुकिंग में इन फिल्मों को पछाड़ा
Stree 2 Advance Booking: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर होने वाली है, क्योंकि श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म वेदा के साथ आमने-सामने है. एडवांस बुकिंग में आइये जानते हैं कौन आगे और कौन पीछे है.
By Ashish Lata | August 14, 2024 12:32 PM
Stree 2 Advance Booking: श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म स्वतंत्रता दिवस 2024 के अवसर पर ग्रैंड रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बिग डे पर अक्षय कुमार की खेल खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा भी रिलीज हो रही है. हालांकि एडवांस बुकिंग की बात करें तो स्त्री 2 आगे निकल गई है. फैंस फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नंबर्स देखकर यह कहना सुरक्षित है कि स्त्री 2 ओपनिंग डे पर सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा और साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन जाएगी.
एडवांस बुकिंग में धमाल मचा रही है स्त्री 2
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, स्त्री 2 ने पहले ही दिन भारत में एडवांस बुकिंग में 11.37 करोड़ की भारी कमाई कर ली है. पोर्टल ने फिल्म की एडवांस बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट शेयर करते हुए कहा कि स्त्री 2 ने पहले दिन के लिए अब तक 381878 टिकट बेचे हैं. इसकी तुलना में, खेल खेल में ने भारत में अब तक 15001 टिकट बेचे हैं और एडवांस बुकिंग में 55.33 लाख का कारोबार किया है. वहीं वेदा ने 23335 टिकटों की बिक्री के साथ कुल 56.57 लाख का कलेक्शन किया है.
स्त्री 2, साल 2018 की हिट हॉरर-कॉमेडी स्त्री की सीक्वल है, जिसमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से सबका दिल जीता है, जबकि वेदा में जॉन अब्राहम और शारवरी हैं. इस बीच, अक्षय कुमार, जो अक्सर 15 अगस्त पर देशभक्ति और सामाजिक नाटक रिलीज करते हैं, खेल खेल में के साथ सिनेमाघरों में आ रहे हैं. तीनों मूवीज की बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद है. दिलचस्प बात यह है कि पा रंजीत की ओर से निर्देशित तमिल अभिनेता विक्रम की थंगालान और संजय दत्त के साथ तेलुगु स्टार राम पोथिनेनी की विशेषता वाली पुरी जगन्नाध की डबल आईस्मार्ट भी स्वतंत्रता दिवस 2024 पर आ रही है.