Stree 2 Box Office Collection Day 4: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 को लंबे वीकेंड का फायदा मिल रहा है और मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. 15 अगस्त को रिलीज हुई स्त्री 2 ने दो दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली थी और कई ब्लॉकबस्टर मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. अब वीकेंड में भी इसने काफी अच्छी कमाई की है.
स्त्री 2 ने वीकेंड में कमाए इतने करोड़
Sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार स्त्री 2 ने अपने पहले संडे पर 55 करोड़ की कमाई की है. कई जगहों पर तो थियेर्ट्स हाउसफुल नजर आए. फैंस में फिल्म को लेकर गजब की दीवानगी देखने को मिली. वहीं कुल ऑक्यूपेंसी 70.41 प्रतिशत थी, जिसमें बेंगलुरु 84 परसेंट के साथ सबसे आगे रहा. अमर कौशिक की ओर से निर्देशित, हिंदी फिल्म 2018 की हिट स्त्री का सीक्वल है, जिसने मैडॉक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की शुरुआत को चिह्नित किया.
Also Read- Stree 2: कंगना रनौत ने फिल्म की सुपर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जो मूवीज में करियर बनाना…
Also Read- Stree 2 में राजकुमार राव ने खूब हंसाया, तो OTT पर एक्टर की इन कॉमेडी फिल्मों को बिल्कुल न करें मिस
क्या है स्त्री 2 की कहानी
स्त्री 2 की कहानी की बात करें तो इस बार चंदेरी में सरकटे भूत का आतंक है, जो गांव की लड़कियों को गायब कर देता है. ऐसे में सभी लोग विक्की से मदद मांगते है. साथ ही स्त्री को भी रक्षा करने के लिए कहते हैं. जिसके बाद वह आती है और राक्षस को मार गिराती है. मूवी में वरुण धवण, तमन्ना भाटिया और अक्षय कुमार का कैमियो रोल भी है. फिल्म के अंत में वरुण ने स्त्री 3 को लेकर बड़ा हिंट भी दिया था. उन्होंने कहा, दिल्ली में एक आतंक है, जो गले पर काटकर सबके खून निकाल रहा है. इस बात से सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि क्या अगला सीक्वल वैम्पायर का होगा.
कंगना रनौत ने फिल्म की तारीफ में कही थी ये बात
हाल ही में, कंगना रनौत ने फिल्म और निर्देशक अमर कौशिक की जमकर तारीफ की थी. उन्होंने कहा, “फिल्म स्त्री 2 ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, पूरी टीम को बधाई, लेकिन फिल्म का असली हीरो निर्देशक होता है. भारत में ज्यादातर लोग निर्देशकों को श्रेय या सराहना नहीं देते हैं, यही कारण है कि बहुत से युवा लेखक/निर्देशक नहीं बनना चाहते हैं. हर कोई फिल्मों में करियर बनाना चाहता है. सोचो, अगर सभी अभिनेता बन जाएंगे तो फिल्में कौन बनाएगा?”
Also Read- Stree 2 Box Office Collection: श्रद्धा कपूर की फिल्म ने मचाया गदर, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में