मंगलवार के टिकट सेल्स ने रचा इतिहास
Stree 2 : श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म ने मंगलवार को, अपने रिलीज के छठे दिन, 3.08 लाख टिकट्स बेचे. खास बात यह है कि शाम 6-7 बजे के बीच फिल्म ने प्रति घंटे 25.5 हजार टिकट्स बेचे, जबकि यह एक वर्किंग वीक का दिन था और छुट्टियों का मौसम भी खत्म हो चुका है.
240 करोड़ के क्लब में शामिल ‘स्त्री 2’
फिल्म ने केवल पांच दिनों में 242 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और इस सप्ताह के अंत तक 300 करोड़ के क्लब में शामिल हों जाएगी. जिस गति से फिल्म आगे बढ़ रही है, यह आने वाले वीकेंड में भी जोरदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है और 400 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है.
Also read:Stree 2 की शूटिंग के समय का ये अनसुना सच, जो शायद ही किसी को पता हो
कल्कि 2898 AD को पछाड़ने की तैयारी
‘स्त्री 2’ अगले दो दिनों में प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ के 295 करोड़ नेट (हिंदी) को पछाड़ने के लिए तैयार है. इस प्रकार यह 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन जाएगी. जब तक दिवाली पर कोई बड़ी रिलीज नहीं आती, तब तक इस पोजीशन को कोई नहीं छू सकेगा.
1000 करोड़ का लक्ष्य?
‘स्त्री 2’ ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पहले ही पार कर लिया है और यह 2024 में ‘हनुमान’, ‘फाइटर’, और ‘कल्कि 2898 AD’ के बाद चौथी भारतीय फिल्म बन गई है जो इस अचीवमेंट तक पहुंची है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या यह फिल्म अपने बॉक्स ऑफिस के प्रदर्शन को जारी रखकर 1000 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी.
दीवाली पर ‘भूल भुलैया 3’ की तैयारी
जहां ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है, वहीं कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की ‘भूल भुलैया 3’ दीवाली पर रिलीज होने वाली है.
स्त्री 2 की बम्पर कमाई ने साबित कर दिया है कि, बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 की आंधी अभी लंबी चलने वाली है, अभी आने वाला दिनों मी देखना इंट्रेस्टिंग होगा फिल्म कौन से नए रिकॉर्ड्स बनती है. फिल्म को मिल रहे पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ फिल्म के लिये काम कर रहा है, अगर फिल्म इसी स्पीड से कमाई करती रही तो कई नये रिकॉर्ड्स बना देगी.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में