Stree 2: वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी ने खूबसूरत गाने में अपनी केमिस्ट्री से मचाया धमाल

इस साल की मच अवेटेड फिल्म स्त्री 2 का नया गाना रिलीज हो गया है, स्त्री 2 का नया गाना 'खूबसूरत' वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी और केमिस्ट्री को दिखाता है, जिसने फैंस के दिलों में जगह बना ली है.

By Sahil Sharma | August 9, 2024 3:31 PM
an image

भेड़िया और स्त्री की जोड़ी ने किया धमाल

Stree 2: दिनेश विजन की हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘स्त्री 2’ एक बार फिर चर्चा में है.फिल्म रिलीज से पहले इसके गाने दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं. ‘स्त्री 2’ का नया गाना ‘खूबसूरत’ हाल ही में रिलीज हुआ है और इसे देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस गाने में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर आग लगाती हुई नजर आ रही है.

वरुण और श्रद्धा की केमिस्ट्री बनी सेंटर आफ अट्रैक्शन

गाने में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के बीच की केमिस्ट्री को देखकर फैंस काफी खुश हो गये है. गाने के बीच में राजकुमार राव भी नजर आ रहे हैं, जो वरुण को श्रद्धा के पास जाने से रोकने की कोशिश करते हैं. यह कॉमेडी-ड्रामा भरा सीन गाने को और भी मजेदार बना देता है. गाने के लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखे हैं, और म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है. गाने को विशाल मिश्रा और सचिन-जिगर ने मिलकर गाया है, जिसने इसे और भी खास बना दिया है.

Also read:Shraddha kapoor: स्त्री की कहानी का राज, स्त्री 2 में मिलेगा इन सवालों का जवाब

Also read:Stree 2: फिल्म में एक बार फिर देखने मिलेगी वरुण और श्रद्धा की जबरदस्त केमिस्ट्री

फैंस ने बताया ब्लॉकबस्टर

फैंस ने ‘खूबसूरत’ गाने को ब्लॉकबस्टर डिक्लेअर दे दिया है. सोशल मीडिया पर लोग वरुण और श्रद्धा की जोड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “काफी समय बाद हमें वरुण और श्रद्धा की शानदार जोड़ी देखने को मिली.” दूसरे यूजर ने कहा, “इस गाने के लिरिक्स और टाइटल श्रद्धा पर बिलकुल फिट बैठते हैं।” एक फैन ने तो वरुण और श्रद्धा के लिए #VarShra हैशटैग तक भी बना दिया. 

15 अगस्त को रिलीज हो रही है ‘स्त्री 2’

फिल्म स्त्री 2 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस बार स्त्री चंदेरी को सरकटे के आतंक से बचाने की कोशिश करेगी. फिल्म में श्रद्धा के साथ राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का बेसब्री से इंतजार हो रहा है और ‘खूबसूरत’ गाने ने इस इंतजार को और भी खास बना दिया है.

Also read:Stree 2: कम बजट की फिल्म से कैसे बनेगी बॉक्स ऑफिस की क्वीन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version