श्रद्धा और वरुण की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार
Stree 2: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्म ‘स्त्री 2’ का इंतजार दर्शकों के बीच बढ़ता जा रहा है. फिल्म के रिलीज की तारीख 15 अगस्त नजदीक आते ही फिल्म से जुड़ी नई खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने कैमियो रोल का खुलासा किया. इस वीडियो में वरुण, श्रद्धा के साथ फिल्म के एक गाने ‘खूबसूरत’ में नजर आ रहे हैं.
भेड़िया और स्त्री 2 का धमाकेदार क्रॉसओवर
वरुण धवन ने इस वीडियो के कैप्शन में बताया कि उनकी 2022 की फिल्म भेड़िया का किरदार स्त्री 2 में नजर आएगा. यानी स्त्री 2 में दर्शकों को भेड़िया और स्त्री का एक अनोखा क्रॉसओवर देखने को मिलेगा. इस क्रॉसओवर ने फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.
Also read:Stree 2: कम बजट की फिल्म से कैसे बनेगी बॉक्स ऑफिस की क्वीन
Also read:Shraddha kapoor: स्त्री की कहानी का राज, स्त्री 2 में मिलेगा इन सवालों का जवाब
श्रद्धा कपूर का दिल छूने वाला अंदाज
वीडियो की शुरुआत श्रद्धा कपूर की आवाज से होती है, जहां वह कहती हैं, “कुछ कहानियों को समझा नहीं जाता, सिर्फ महसूस किया जाता है.” इसके बाद, श्रद्धा एक लाल साड़ी में बालकनी में खड़ी नजर आती हैं, उनके खुले बाल और काजल से भरी आंखें उनके किरदार को और भी रहस्यमयी बनाती हैं. जैसे ही बैकग्राउंड में गाना शुरू होता है, वरुण धवन की एंट्री होती है, और वह श्रद्धा को अपने करीब खींच लेते हैं.
मैडॉक की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा
स्त्री 2 मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है. इस यूनिवर्स में पहले भी वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया शामिल हो चुकी है, जो 2022 में रिलीज हुई थी. स्त्री 2 इस यूनिवर्स की सभी हॉरर कॉमेडी फिल्मों को जोड़ने वाली कड़ी मानी जा रही है. इसके साथ ही, यह फिल्म भविष्य में आने वाली फिल्मों के लिए समयरेखा भी सेट करेगी.
स्त्री 2 से जुड़ी बढ़ती उम्मीदें
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2018 में रिलीज हुई थी और दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी. इस फिल्म ने एक छोटे से शहर की कहानी बताई, जिसे एक आत्मा स्त्री द्वारा सताया जा रहा था. अब स्त्री 2 के साथ, दर्शकों को इस कहानी का नया अध्याय देखने का मौका मिलेगा. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है, और वरुण धवन की एंट्री ने इस फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है.
Also read:Stree 2: श्रद्धा कपूर का जादू, क्या बनेगी 2024 की सबसे बड़ी फिल्म
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में