सुगंधा मिश्रा ने बॉयफ्रेंड संग काम करने के लिए बिग बॉस को कहा ना!

sugandha mishra no to bigg boss 14 to work with her boyfriend: 'बिग बॉस 14' में लगातार सुर्खियों में है. संभावित प्रतियोगियों में एक नाम कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा का भी था. उन्हें इस रियलिटी शो का ऑफर हुआ था लेकिन सुगंधा मिश्रा ने बिग बॉस के बजाय 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' को चुना.

By कोरी | August 17, 2020 8:56 PM
feature

Sugandha Mishra Bigg Boss 14: ‘बिग बॉस 14’ में लगातार सुर्खियों में है. संभावित प्रतियोगियों में एक नाम कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा का भी था. उन्हें इस रियलिटी शो का ऑफर हुआ था लेकिन सुगंधा मिश्रा ने बिग बॉस के बजाय ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ को चुना. इस शो में वापसी कर रहे दिग्गज कलाकार सुनील ग्रोवर पहले से लोगों में चर्चा का विषय बने हुए हैं. अब इसका हिस्सा सुगंधा मिश्रा भी बन गयी है.

इस शो में सुगंधा मिश्रा के साथ कॉमेडियन

संकेत भोंसले भी नज़र आएंगे. संकेत ही वह वजह है जिसकी वजह से सुगंधा ने बिग बॉस को मना कर दिया. सुगंधा फिलहाल अपने बॉयफ्रेंड के साथ समय बिताना चाहती हैं और अगर उन्हें मौका कोई प्रोजेक्ट्स दें तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है. यही वजह है कि सुगंधा ने बिग बॉस की जगह गैंग्स को फिल्मिस्तान को चुना. खास बात है कि सोशल मीडिया में भी यह जोड़ी एक दूसरे के साथ कई तस्वीरें अक्सर साझा करती रहती है लेकिन कभी भी अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं करती हैं.हमेशा खुद को बहुत अच्छा दोस्त करार देते हैं.

हमने जब इस बारे में सुगंधा मिश्रा से बात की तो उन्होंने कहा कि, “सबसे पहले मैं स्टार भारत में वापस आकर वाकई बहुत खुश हूं. एक बार फिर से दर्शको के साथ लॉकडाउन के बाद जुड़ना बहुत अच्छा लग रहा है. फिल्मी मसालों से भरा ‘गैंग्स ऑफ़ फ़िल्मिस्तान’ शो बहुत मजेदार है. एकसाथ इतने सारे प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करने का बहुत शानदार अनुभव है. सिर्फ वजह संकेत भोंसले नहीं है.

Also Read: Bigg Boss 14 Updates : क्या इस तारीख को शुरू होगा ‘बिग बॉस 14’ का प्रीमियर!

फार्म हाउस से बिग बॉस 14 को होस्ट करेंगे सलमान खान

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस के खतरे की वजह से सलमान खान बिग बॉस के सेट पर नहीं जाएंगे. सलमान बिग बॉस 14 अपने पनवेल स्थित फार्म हाउस से होस्ट करेंगे. खबरों की मानें तो, कोरोना वायरस के इस समय में स्टूडियो फ्लोर पर शूट करना सही आइडिया नहीं है. सलमान चाहते हैं कि वे अपने फार्महाउस से कुछ क्रू मेंबर्स के साथ बिग बॉस के लिए शूट करें.

बिग बॉस 14 की ये होगी टैगलाइन

पिंकविला के रिपोर्ट के अनुसार, इस बार शो की टैगलाइन होगी, ‘बिग बॉस 14 होगा रॉकिंग’. पिछले साल बिग बॉस 13 टेढ़ा था. हालांकि, अभी तक मेकर्स ने इसकी पुष्टि नहीं की है. वहीं, पहले ऐसा माना जा रहा था कि इस सीजन की टैगलाइन ‘बिग बॉस 14 लॉकडाउन एडिशन’ हो सकती है.

Posted By: Budhmani Minj

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version