The Archies Teaser: सुहाना खान, खुशी कपूर- अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘द आर्चीज’ का ट्रेलर रिलीज, VIDEO

सुहाना खान ने 'द आर्चीज' का टीजर शेयर किया है. इस टीजर में सारे कास्ट का खुलासा हुआ है. सुहाना खान 'द आर्चीज' में वेरोनिका लोज के रोल में नजर आएंगी. खुशी कपूर बेट्टी कूपर, अगस्त्य नंदा आर्ची एंड्रयूज के रोल में दिख रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2022 11:39 AM
feature

The Archies Teaser: शाहरुख खान औऱ गौरी खान की बेटी सुहाना खान, खुशी कपूर, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा स्टारर ‘द आर्चीज’ का टीजर आज रिलीज हो गया है. जोया अख्तर की ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. सुहाना ने टीजर को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है. इसपर यूजर्स ताबड़तोड़ कमेंट्स कर रहे है.

‘द आर्चीज’ का टीजर

‘द आर्चीज’ के 1 मिनट 34 सेकेंड के टीजर में द आर्चीज की टीम फुल ऑन मस्ती करते हुए दिख रही है. सुहाना खान ने टीजर को शेयर कर कैप्शन में लिखा, पुराने स्कूल जैसा कुछ नहीं है. साथ ही स्टारकिड ने बताया कि ये नेटफ्लिक्स पर जल्द ही आने वाला है. फैंस ये जानकर काफी उत्साहित है.


जानें किसका क्या है रोल

इस टीजर में सारे कास्ट का खुलासा हुआ है. सुहाना खान ‘द आर्चीज’ में वेरोनिका लोज के रोल में नजर आएंगी. खुशी कपूर बेट्टी कूपर, अगस्त्य नंदा आर्ची एंड्रयूज और वेदांग रैना को जुगहेड जोन्स के रोल में दिख रहे है. वीडियो में उन सबके बीच दोस्ती और प्यार भरी नोंक-झोंक देखने को मिल रही है. इस टीजर पर यूजर्स कमेंट कर बता रहे है कि वो इसे देखने के लिए काफी बेताब है.

Also Read: KKR के मैच जीतते ही खुशी से झूम उठी सुहाना खान, अबराम और अनन्या पांडे ने ऐसे किया रिएक्ट, तसवीरें वायरल
‘द आर्चीज’ का पोस्टर

‘द आर्चीज’ का टीजर शेयर करने से पहले सुहाना खान ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया था. इसपर नव्या नवेली नंदा, संजय कपूर, आलिया कश्यप, ने कमेंट किया. शनाया कपूर ने कमेंट में लिखा, आई लव यू. कई यूजर्स ने उन्हें ऑल द बेस्ट भी कहा है. बता दें कि सुहाना सोशल मीडिया पर पॉपुलर स्टारकिड है.


सुहाना खान की तसवीर

हाल ही में सुहाना खान ने रेड साड़ी में अपनी एक फोटो शेयर की थी. तसवीर में वो बेहद खूबसूरत दिखी थी. सुहाना का ये देसी लुक उनके चाहने वालों को काफी पसन्द आया था. बता दें कि सुहाना अक्सर अपनी फोटोज से इंटरनेट पर तहलका मचा देती है. उनकी हर फोटो पर लाखों से ज्यादा लाइक्स आते है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version