बिकिनी में कपिल शर्मा की ‘भूरी’ के टैटू देख दंग रह गए थे फैंस, सोशल मीडिया पर हुआ था हंगामा
Sumona Chakravarti photo : मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में भूरी के किरदार में नजर आती है. अक्सर सुमोना अपनी तसवीरों के कारण चर्चा में रहती है. इन दिनों एक्ट्रेस की एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें सुमोना का अंदाज देखकर आप भी उन पर फिदा हो जाएंगे.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2020 2:53 PM
Sumona Chakravarti photo : मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में भूरी के किरदार में नजर आती है. अक्सर सुमोना अपनी तसवीरों के कारण चर्चा में रहती है. इन दिनों एक्ट्रेस की एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें सुमोना का अंदाज देखकर आप भी उन पर फिदा हो जाएंगे.
सुमाना ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, जो फैंस को खूब पसन्द आई थी. अब एक बार फिर से ये तसवीरें वायरल हो रही है. इन तसवीरों में सुमोना समंदर किनारे बिकिनी में पोज देती नजर आ रही हैं. सुमोना का ग्लैमरस तस्वीर देखकर आपके होश उड़ जायेंगे. इस तस्वीर में सुमोना ने अपने पैर पर बना हुआ टैटू भी फ्लॅान्ट करते हुए दिखी थी.
असल जिंदगी में सुमोना काफी बोल्ड हैं. बता दें कि सुमोना ने लोकप्रियता बड़े अच्छे लगते हैं से पायी, लेकिन ‘द कपिल शर्मा शो’ ने उन्हें हर घर में नई पहचान दिलाई है. शो में कपिल से उनकी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब पसन्द आती है. उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है.
सुमोना चक्रवती और कपिल शर्मा पिछले काफी सालों से दर्शकों को हंसाते आ रहे हैं. सुमोना ने साल 2018 में ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में कपिल शर्मा की पत्नी मंजू के किरदार में नजर आईं. इस किरदार से उन्हें खासा पहचान मिली. दोनों की जुगलबंदी ने दर्शकों का खूब मन मोहा था.
सुमोना चक्रवर्ती ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर आमिर खान और मनीषा कोईराला अभिनीत फिल्म ‘मन’ से की थी. इसके बाद कुछ सालों तक कई टेलीविजन शोज़ में नजर आईं. हालांकि उन्हें बड़ी सफलता साल 2011 में बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित टेलीविजन शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में निभाए गए किरदार नताशा से मिली.