रणवीर सिंह के लेटेस्ट फोटोशूट के बचाव में उतरीं सुमोना चक्रवर्ती, मां के मैसेज का स्क्रीनशॉट किया शेयर

मुंबई पुलिस ने रणवीर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. सोशल मीडिया पर घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए सुमोना चक्रवर्ती ने इंस्टा स्टोरिज पर लिखा, “मैं एक महिला हूं. न तो मेरे शील का अपमान हुआ है और न ही मेरी भावनाओं को ठेस पहुंची है.''

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2022 12:11 PM
an image

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपने न्यूड फोटोशूट की वजह से विवादों में घिर आये हैं. उनके खिलाफ मुंबई में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इसपर कई बॉलीवुड सेलेब्स का रिएक्शन सामने आ रहा है. अब टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर टिप्पणी की है. बता दें कि रणवीर हाल ही में पेपर मैगजीन के लिए न्यूड रूप में दिखाई दिए और जहां तस्वीरों को काफी सराहा गया वहीं समाज के एक वर्ग ने नाराजगी जताई है.

मुंबई के एक वकील ने अभिनेता के खिलाफ महिलाओं की मर्यादा भंग करने और युवाओं पर खराब प्रभाव डालने के लिए शिकायत दर्ज की, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. सोशल मीडिया पर घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए सुमोना ने इंस्टा स्टोरिज पर लिखा, “मैं एक महिला हूं. न तो मेरे शील का अपमान हुआ है और न ही मेरी भावनाओं को ठेस पहुंची है.”

सुमोना ने रणवीर सिंह के बारे में अपनी पिछली इंस्टा स्टोरी पर अपनी मां के जवाब का एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया था. उनकी मां ने लिखा था, “तस्वीरें बहुत अच्छी थीं. भगवान जाने किन भावनाओं को ठेस पहुंची है. शायद वे और देखना चाहते थे.” इसे शेयर करते हुए सुमोना ने लिखा, ‘यही तो मेरी मां, एक महिला का भी कहना था.’

शिकायत आवेदन चेंबूर पुलिस स्टेशन में एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के एक पदाधिकारी द्वारा पेश किया गया था. अधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता ने कहा कि, अभिनेता ने अपनी तस्वीरों से महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और उनके शील का अपमान किया है. शिकायतकर्ता ने अभिनेता के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है.

वहीं रणवीर के फोटोशूट की उनके फिल्म इंडस्ट्री के साथियों जैसे प्रियंका चोपड़ा और अर्जुन कपूर ने तारीफ की थी. अर्जुन कपूर ने इंडिया टुडे से कहा था, “मुझे लगता है कि उसने जो किया है उसकी हमें सराहना करनी चाहिए. उसने जो किया है उस पर हम सभी को खुश और गर्व होना चाहिए. उसे अपने शरीर पर गर्व है और वह उसे और पूरे अंक दिखाने में सक्षम है. रणवीर बहुत अच्छे से जानती हैं कि वो क्या कर रही हैं.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version