कब होगी अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी?
सुनील शेट्टी ने अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के शादी को लेकर ऐसी बात कह दी है, जिसे जानकर उनके चाहने वाले काफी खुश हो जाएंगे. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो, सुनील से पैपराजी ने पूछा कि अथिया की शादी कब होगी और अब राहुल का विश्व कप शेड्यूल पूरा हो गया है. इसपर एक्टर ने कहा, जल्दी होगी.
वेब शो ‘धारावी बैंक’ का लॉन्च इवेंट
सुनील शेट्टी ने ये बातें अपनी वेब शो ‘धारावी बैंक’ के लॉन्च इवेंट में कही. अब देखना है कि ये जल्दी कब होता है. इससे पहले एक्टर ने अथिया और केएल राहुल की शादी पर कहा था कि जब दोनों तय करेंगे तभी शादी होगी. साथ ही बताया था कि राहुल का शेड्यूल काफी बिजी है. उन्होंने कहा था, जब बच्चों को ब्रेक मिलेगा तब शादी होगी.
Also Read: Athiya Shetty को प्यार से निहारते दिखे केएल राहुल, यकीन ना हो तो देखें ये तसवीरें
अथिया और राहुल की तसवीरें हुई थी वायरल
हाल ही में अथिया शेट्टी और केएल राहुल की कुछ तसवीरें सामने आई थी. तसवीरों में दोनों लंच करते दिखे थे. अथिया से राहुल की नजरें हट नहीं रही थी. ये तसवीरें किसी फैन पेज ने शेयर किया था. बता दें कि एक्ट्रेस अक्सर क्रिकेटर के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच ट्रिप पर जाती है औऱ फैंस के लिए वहां से खूब सारी तसवीरें पोस्ट करती है.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशियल पिछले साल अहान शेट्टी की पहली फिल्म तड़प के प्रीमियर पर किया था. वहीं, एक्ट्रेस की बात करें तो उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, जिसमें हीरो, ‘मुबारकां’ और फिल्म ‘नवाबजादे’ शामिल है. वो आखिरी बार फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में नजर आई थी.