Sunil Grover Birthday: जब सुनील ग्रोवर सड़क पर बेचने लगे थे मूंगफली, खूब वायरल हुआ था वीडियो
Sunil Grover का आज जन्मदिन है. ऐसे में आज हम कपिल शर्मा शो फेम मशहूर गुलाटी के एक रोचक किस्से के बारे में बताएंगे, जिसमें वह सड़कों पर मूंगफली बेचते हुए नजर आए थे.
By Sheetal Choubey | August 3, 2024 8:46 AM
Sunil Grover इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें देखते और सुनते ही दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है. उन्होंने अपने हुनर के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है. चाहे कॉमेडी हो या कोई सीरियस रोल दोनों में ही वह बखूबी फिट बैठते हैं. हाल ही में वह ब्लैकआउट फिल्म में मौनी रॉय और विक्रांत मेसी के साथ नजर आए थे. आज उनका 47वां जन्मदिन है. ऐसे में आज हम आपको उनका एक ऐसा मजेदार किस्सा बताएंगे, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे.
कपिल शर्मा शो से मिला फेम
सुनील ग्रोवर का जन्म 3 अगस्त, 1977 को हरियाणा के सिरसा में हुआ था. उन्होंने अपना मास्टर्स पंजाब यूनिवर्सिटी से पूरा किया है. बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का बहुत शौक था, इसलिए वह अपने कॉलेज के दिनों में कॉमिक रोल करते थे. उस बीच वह साल 1995 में दूरदर्शन के कॉमेडी शो फुल टेंशन में भी काम कर चुके हैं और साल 1998 में उन्होंने फिल्म प्यार तो होना ही था से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने एक छोटे से नाई का किरदार निभाया था. सुनील ग्रोवर ने इसके बाद कई फिल्मों में काम किया जैसे गब्बर इस बैक, गजनी, भारत, तांडव और ब्लैकआउट. लेकिन इन्होंने सबसे ज्यादा नाम कपिल शर्मा शो में मशहूर गुलाटी और गुत्थी का किरदार निभाकर कमाया है.
सुनील ग्रोवर के इस चुलबुले और मजाकिया अंदाज की वजह से वह सबसे अलग और दर्शकों के पसंदीदा हैं. उनके एक मशहूर किस्से की बात करें तो बता दें कि एक बार एक्टर सड़क पर मूंगफलियां बेचते नजर आए थे. दरअसल, एक बार उनका सोशल मीडिया पर मूंगफली बेचते हुए एक वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में सुनील ग्रोवर एक मूंगफली के दुकान के पास जींस के साथ व्हाइट टीशर्ट और जैकेट पहने है और आंखों पर चश्मा लगाए जमीन में बैठते हुए हैं. वह वीडियो में मूंगफली भूनने नजर आ रहे हैं. खास बता यह है कि उन्होंने अपने इस अलग अंदाज से दर्शकों को एंटरटेन करने वाले वीडियो को खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया था और नीचे कैप्शन लिखा था कि “खाओ खाओ खाओ.” सुनील ग्रोवर के इस एंटरटेनिंग वीडियो को उनके फैंस ने बहुत पसंद किया था.
सुनील ग्रोवर को प्रभात खबर की तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!