सुनीता आहूजा ने 6 महीने पहले तलाक की दी थी अर्जी, Govinda के वकील ने किया कंफर्म, बोले- उनके बीच…
Govinda Divorce: गोविंदा के वकील ने कंफर्म किया कि सुनीता ने छह महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी, लेकिन बाद में समस्याएं ठीक हो गई और अब वह खुशी खुशी एक साथ रह रहे हैं.
By Ashish Lata | February 26, 2025 4:56 PM
Govinda Divorce: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर खबरें आ रही थी कि उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और मामला इतना बिगड़ गया है कि तलाक तक की नौबत आ गई है. जहां एक्टर के परिवार वालों ने इसे बकवास बताया. वहीं अब गोविंदा के वकील ने कंफर्म किया है कि सुनीता ने छह महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी, लेकिन बाद में उनके बीच सुलह हो गई.
गोविंदा और सुनीता के बीच सबकुछ है ठीक
गोविंदा के वकील ललित बिंदल ने इंडिया टुडे संग साझा किया कि गोविंदा और सुनीता मजबूत हो रहे हैं और वे हमेशा साथ रहेंगे. उन्होंने कहा, “हमने नए साल के दौरान नेपाल की भी यात्रा की और पशुपति नाथ मंदिर में एक साथ पूजा की. अब गोविंदा और सुनीता के बीच सबकुछ ठीक है. कपल के बीच ऐसी चीजें होती रहती हैं, लेकिन वे मजबूत हो रहे हैं और हमेशा साथ रहेंगे.”
गोविंदा के वकील बोले- सुनीता के बातों को निकाला जाता है गलत मतलब
वकील ने सोशल मीडिया पर सुनीता आहूजा के लेटेस्ट इंटरव्यू को गलत तरीके से इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “जैसे सुनीता ने कहा कि मैं अगले जन्म में गोविंदा को अपने पति के रूप में नहीं चाहती, तो उन्होंने यह भी कहा कि वह उनके जैसा बेटा चाहती थीं या जब उन्होंने कहा कि वह अपने वैलेंटाइन के साथ था, तो उसका मतलब था कि वह काम कर रहा था. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब यह जोड़ा एक साथ होता है, तो लोग उनके बारे में केवल नकारात्मक बातें करते हैं और मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि वे हमेशा रहेंगे. कोई तलाक नहीं होने वाला है.”
गोविंदा ने कही थी यह बात
गोविंदा ने भी ई-टाइम्स संग बात करते हुए कहा, “अभी मैं केवल बिजनेस टॉक्स कर रहा हूं. मैं अपनी फिल्में शुरू करने की प्रक्रिया में हूं.” वहीं गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने भी कहा, “परिवार के कुछ सदस्यों की ओर से दिए गए कुछ बयानों के कारण जोड़े के बीच समस्याएं हैं. इससे ज्यादा कुछ नहीं है और गोविंदा एक फिल्म शुरू करने की प्रक्रिया में हैं जिसके लिए कलाकार हमारे कार्यालय का दौरा कर रहे हैं. हम इसे हल करने की कोशिश कर रहे हैं.”