Gadar 2 की सफलता के बाद अब OTT में धमाका मचाएंगे सनी देओल, बोले- मुझे एक बेंचमार्क …

सनी देओल की गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी थी. फिल्म ने 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया था. मूवी के बाद सबकी निगाहें इसपर थी, कि आगे अभिनेता और कौन-कौन से प्रोजेक्ट में नजर आएंगे.

By Ashish Lata | March 11, 2024 4:24 PM
an image

‘गदर 2’ की सफलता से सनी देओल ने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ऐतिहासिक था और लोग इस फिल्म की वजह से सिंगल स्क्रीन पर वापस आ गए.

मूवी की ग्रैंड सक्सेस के बाद सभी की निगाहें इस पर हैं कि सनी देओल की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स क्या-क्या है. अभिनेता ‘लाहौर 1947’ का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं, जो आमिर खान द्वारा निर्मित और राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित है. इसमें प्रीति जिंटा भी हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो इस प्रोजेक्ट के अलावा सनी कई और बड़ी स्क्रीन फिल्मों पर विचार कर रहे हैं! सनी ओटीटी शो के लिए भी बातचीत कर रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वह युवाओं के बीच हमेशा पॉपुलर रहना चाहते हैं.

सनी देओल ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि वह डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए कुछ काम कर रहे हैं. अभिनेता ने कहा, “यह दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि मैं कुछ फिल्में कर रहा हूं, और वे मुझे एक बेंचमार्क देंगी कि 2025 में चीजें कैसी होंगी.”

एक्टर ने कहा, ”मैं जो भी फिल्में कर रहा हूं, वे बड़े पर्दे की फिल्में हैं और हां मैं डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए भी काम कर रहा हूं. मैं और अधिक विषय चुन रहा हूं, और कुछ चीजें हैं, जो मैं करना चाहता हूं, जो बड़े पर्दे के लिए नहीं हो सकती क्योंकि वे (थिएटर) मुझे इसके लिए जगह नहीं देंगे.”

Read Also- Sunny Deol ने शाहरुख खान संग अपने झगड़े पर कही ऐसी बात… सुनकर आप कहेंगे ये दोनों कभी दोस्त…

सनी देओल ने गदर 2 से साल 2023 में धमाका मचा दिया था. मूवी में वह तारा सिंह की भूमिका में दिखे, जिनके साथ सकीना यानी की अमीषा पटेल भी नजर आई.

फिल्म की कहानी बाप और बेटे के अटूट प्यार को दिखाती है. जब बेटा जीते पाकिस्तान में फंस जाता है, तो कैसे तारा सिंह उसे बचाने के लिए सरहद पार जाता है और दुश्मनों के छक्के छुड़ाता है.

गदर 2 को फैंस के साथ-साथ क्रिटिक्स का ढेर सारा प्यार मिला था. वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी बार्डर 2 में भी दिखाई दे सकते हैं. हालांकि इनसब की ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है.

Also Read-Gadar 2 की सफलता के बाद सनी देओल की चमकी किस्मत, तारा सिंह की झोली में आयीं ये बड़ी फिल्में, यहां जानें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version